पिछले हफ्ते के धमाकेदार एपिसोड के बाद इस हफ्ते की रॉ काफी रोमांचक होने वाली है। हालांकि सबको सबसे ज्यादा इंतजार ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो के बीच होने वाले स्टील केज का है। इसके अलावा नो मर्सी पीपीवी में होने वाले मैच से पहले की गई कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के फॉलआउट इस एपिसोड में देखने को मिल सकता है। रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज और जैफ हार्डी के बीच एक बड़ा मैच भी देखने को मिलने वाला है, जैफ ने पिछले हफ्ते आईसी चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए बैटल रॉयल को अपने नाम किया था। एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स को हराकर एक बार फिर रॉ विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद नाया जैक्स ने जो उनके साथ किया वो उसका बदला जरूर लेना चाहेंगी। तो आइए नजर डालते हैं, इस हफ्ते रॉ में क्या-2 हो सकता है :
# WWE को मिलेगा नया आईसी चैंपियन?
1 / 5
NEXT
Published 04 Sep 2017, 18:20 IST