Ad
WWE के लिए अगला बड़ा पे पर व्यू होगा मनी इन द बैंक, जिसको अच्छा किए जाने के लिए बीज बोए जा चुके हैं। एमआइटीबी लैडर मैच के लिए 6 सुपरस्टार्स ने क्वालीफाई कर लिया हैं और सिर्फ एक ही स्थान खाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उस मैच के लिए क्रिस जेरीकों, केविन ओवंस, डीन एम्ब्रोस, सेमी जेन, अल्बेर्टो डेल रियो और सिजेरो को कौन जॉइन करता है। क्या वो सुपरस्टार NXT में से होगा, चोट के बाद आ रहे रैंडी ऑर्टन होंगे या जॉन सीना, यह तो इस हफ्ते की रॉ में ही पता चला जाएगा।
Edited by Staff Editor