वीडियो: जब WWE इतिहास के पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच विनर बने ऐज

18 जून को सेंट लुईस से स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी मनी इन द बन बैंक पीपीवी आएगा। हमेशा की तरह इस बार भी पीपीवी में सबकी नज़रें ट्रेडीशनल मनी इन द बैंक लैडर मैच पर होगी, जिसके विजेता के बाद उस कांट्रैक्ट को कैश इन करकर WWE चैम्पियन बनने का मौका होगा। इस बार का मनी इन द बैंक पीपीवी इसलिए भी खास होगा, क्योंकि WWE इतिहास में पहली बार विमेन्स लैडर मैच का हिस्सा होंगी। इस बात का ऐलान स्मैकडाउन के कमिशनर शेन मैकमैहन ने की थी। हालांकि मनी इन द बैंक पीपीवी में अभी थोड़ा समय बाकी है, उससे पहले नज़र डालते हैं मनी इन द बैंक लैडर मैच के इतिहास पर: साल 2005 में क्रिस जैरिको मनी इन द बैंक लैडर मैच के आइडिया के साथ आए, जिसमें एक ब्रीफकेस 20 फुट की ऊंचाई पर होता है और जो भी सुपरस्टार लैडर पर चढ़कर उस ब्रीफकेस को हासिल करता है, उसके पास मौका होता है वो किसी भी वक़्त कैश इन करकर चैम्पियन बनने का मौका होता है। इस मैच में 5 से 8 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं । रैसलमेनिया 21 में सबसे पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच देखने को मिला, जिसमें हिस्सा लिया ऐज़, क्रिस जैरिको, केन, शेल्टन बेंजमिन, क्रिस बैनो और क्रिश्चियन ने। यह एक शानदार मैच था, जिसे सफल बनाने में इन सुपरस्टार्स ने पूरी जान लगा दी। हालांकि पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच के विजेता ऐज़ थे। लेकिन उसके बाद हार साल 2010 तक रैसलमेनिया में लैडर मैच देखने को मिलता था और उसके बाद 2010 में WWE ने मनी इन द बैंक पीपीवी की शुरुआत की। वैसे तो WWE के टॉप 4 पीपीवी समरस्लैम, रैसलमेनिया, सर्वाइवर सीरीज और रॉयल रंबल हैं, लेकिन WWE की सफल पीपीवी की बात होती है, तो मनी इन द बैंक का नाम जरूर आता है।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications