इस साल मनी इन द बैंक पे पर व्यू इतना शानदार रहा, अक्सर ऐसे पे पर व्यू की उम्मीद रैसलमेनिया से ही होती हैं। इस साल इस पे पर व्यू में जो कुछ भी हुआ उससे सारे फैंस काफी उत्साहित नज़र आए और जिस तरह स्टोरीलाइन चली उससे सबको काफी एंटरटेनमेंट भी मिला। मनी इन द बैंक में काफी सरप्राइसिस देखने को मिले, जिससे WWE यूनिवर्स की धड़कने भी बढ़ गई।
आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसे सरप्राइसिज़ पर:
Published 21 Jun 2016, 16:38 IST