Ad
मनी इन द बैंक पे पर व्यू में लक दोनों ही चैम्पियन की तरफ नही रहा और 5 मिनट के अंदर ही हमे मेन इवेंट में दो नए चैम्पियन देखने को मिले। इस मुक़ाबले में जो सबसे अच्छी बात रही कि तीनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के मैच में दखल नहीं दिया। सबसे पहले रोमन रेंस और सैथ रोलिन्स के बीच एक ज़बरदस्त मैच देखने को मिला और यह एक ऐसा मैच था कि जिसके परिणाम से किसी को भी दुख नहीं होगा। जब रोलिन्स ने रेंस को हराया तो सब हैरान रह गए और जब डीन एम्ब्रोज़ ने अपना कांट्रैक्ट रोलिन्स पर कैश इन किया, उससे ज्यादा हैरानी किसी को नहीं हुई। किसी को उम्मीद नहीं थी कि शील्ड का ट्रिपल थ्रेट मैच रैसलमेनिया से पहले देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor