अगर कोई कहता कि इस रविवार के बाद एम्ब्रोज़ कंपनी के नए फेस होंगे, तो निश्चित ही किसी को भी हसी आ जाएगी। हालांकि एम्ब्रोज़ के फैंस हर जगह हैं, लेकिन जिस तरह WWE ने रोमन और रोलिन्स की दुश्मनी को हाइप किया, उसको देखकर तो यह मुश्किल ही लग रहा था कि एम्ब्रोज़ का चैम्पियन बनने का कोई मौका हैं ही नहीं। वो हमेशा ही रोलिन्स और रेंस के पीछे ही नज़र आए। एम्ब्रोज़ ने ना सिर्फ ब्रीफकेस जीता, बल्कि मेन इवेंट में उसे कैश इन करकर वो कंपनी के नए फेस भी बने। लेकिन जिस तरह चीजे अभी चल रही हैं, यह कहना मुश्किल हैं कि कौन विलेन हैं और फेस। हालांकि WWE रेंस को अपने फेस के तौर पर पेश कर रही हैं, लेकिन फैंस ने कभी भी उन्हें चीयर नहीं किया। वहीं दूसरी तरफ WWE रोलिन्स को विलन के रूप में ला रही हैं, पर फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। डीन एम्ब्रोज़ इस समय कंपनी के फेस हैं, उनके पास WWE यूनिवर्स का भी समर्थन हैं। WWE में कब क्या हो जाएगा, यह कोई भी नहीं कह सकता। क्या पता आने वाले हफ्तों में WWE कुछ भी कर सकती हैं, जोकि सबके लिए हैरान करने वाला हो। लेखक- किरुपकारण, अनुवादक- मयंक महता