WWE Money In The Bank 2016: मैचों का विश्लेषण और नतीजों की भविष्यवाणी

मनी इन द बैंक पे पर व्यू को आज तक कभी भी रैसलमेनिया और समरस्लैम जितना महत्व नहीं दिया गया है। हालांकि जितना असर मनी इन द बैंक का कंपनी पर पड़ता हैं, उस हिसाब से उन्हें बहुत ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए। एमआईटीबी को सफल लैडर मैच बनाता हैं। इस साल भी WWE ने मनी इन द बैंक में कुछ बड़े मैच रखे हैं। अब इस पे पर व्यू में कुछ ही दिन बाकी हैं, तो नज़र डालते हैं, इस पे पर व्यू में होने वाले मुकाबलों और उनके मैचो के परिणाम की भविष्यवाणी पर: अपोलो क्रूज Vs शेमस crewssheamusmitb-1466061159-800 WWE ने यह मैच इसलिए रखा हैं ताकि वो एक्शन में नज़र आ सके। जब उन्हें मेन रोस्टर में लाया गया था, तब उनसे काफी उम्मीद थी। हालांकि यहाँ आकर उन्होने सबको काफी निराश किया हैं। क्रूज को उनके टैलंट के कारण यह मैच मिला है, इसके अलावा उनमे WWE को कुछ भी नहीं मिला, जिसे वो आगे बढ़ा सके। शेमस के साथ मैच इनके करियर के लिए अच्छी साबित हो सकती हैं। शेमस भी हाल ही में उन सुपरस्टार्स में से हैं जो मेन रोस्टर में संघर्ष करते नज़र आ रहे है। WWE चाहेगा की क्रूज शेमस को हराये। हालांकि उनके लिए आगे क्या होगा, इस पर कहना काफी मुश्किल होगा, इस पर फैसला WWE को जल्द ही लेना होगा। अनुमान: अपोलो क्रूज विनर डॉल्फ जिगलर Vs बैरोन कोरबिन baroncorbinzigglermitb-1466061202-800 डॉल्फ जिगलर और बैरोन कोरबिन एक बार प्री शो में लड़ते नज़र आएंगे । यह बात तो साफ हो गई कि WWE के पास इनके लिए कोई प्लान नहीं, इसलिए इनकी दुश्मनी को ज़रूरत से खीचा जा रहा हैं। इस मैच में फैंस का दिलचस्पी दिखाना भी काफी मुश्किल लग रहा हैं। कोरबिन को अपना करियर सही दिशा में बढ़ाने के लिए इस जीत की सख्त ज़रूरत हैं और ऐसा लग रहा हैं WWE भी यही सोच रहा हैं। और रही बात जिगलर की तो, ऐसा लग रहा हैं उन्हें कुछ फर्क ही नहीं पढ़ रहा कि WWE उन्हें किस तरह इस्तेमाल कर रही हैं। यही चीज उनके मुक़ाबले में भी देखने को मिल सकती हैं। अनुमान- बैरोन कोरबिन द क्लब Vs एंजों और बिग कैस Vs द न्यू डे Vs द वॉडविलंस (टैग टीम चैंपियनशिप) mitbtagteam-1466061274-800 टैग टीम डिवीजन इस समय अपने सबसे अच्छे दौर से गुज़र रहा हैं। WWE के पास इस समय काफी अच्छी टैग टीम जोड़ियाँ हैं, जिनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं और ना ही उनमे टैलंट और स्किल्स की भी कोई कमी नहीं हैं। इस बात को समझा जा सकता हैं कि WWE ने डडली बॉय्ज़ की जगह इस मैच में औरों को मौका दिया हैं। इस मैच में जितनी भी टीमें शामिल हैं, उनमे से कोई भी यह मुक़ाबला जीत सकता हैं, लेकिन न्यू डे का मैच जीतने के आसार ज्यादा हैं। एंजो और कैस को अभी यहाँ आया इतना समय नहीं हुआ कि वो चैम्पियन बन सके और रही बात ड क्लब की तो, जब तक एजे स्टाइल्स चैंपियनशिप नहीं जीत जाते, तब तक इनका जीतना भी मुश्किल ही लग रहा हैं। तो इन सब में से न्यू डे का टाइटल रिटेन करना सही रहेगा, इस मैच में डडली बोयज भी दखल दे सके हैं। अनुमान- न्यू डे रिटेन्स टाइटस ओ नील Vs रुसेव (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच) titusrusev-1466061303-800 WWE ने इस मैच को बनाने में कोई कसर नहीं छोडी और ऐसा लग भी रहा कि उन्होने सही समय में यह मैच रखा हैं। हालांकि अभी ऐसा लग रहा हैं कि इसमे किसी चीज कि कमी हैं, जोकि मनी इन द बैंक में देखने को मिल सकती हैं। टाइटस यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप मैच के लिए शॉट काफी समय से डिसर्व करते हैं और वो ऐसे सुपरस्टार भी हैं जो इस चैंपियनशिप को आगे लेके जा सकते हैं। वो WWE पीआर टीम के ड्रीम गाय भी हैं, इस चैंपियनशिप के लिए, लेकिन इतना कुछ काफी नहीं हैं कि किसी को चैम्पियन बनाने के लिए। रुसेव इस टाइटल को तब तक डिफ़ेंड कर सकते हैं, जब तक NXT से कोई सुपरस्टार नहीं आ जाता, जो इनसे यह चैंपियनशिप छीन सके। अनुमान- रुसेव डिफ़ेंड्स शार्लेट और डैना ब्रूक Vs नटाल्या और बेकी लिंच divastagteammitb-1466061399-800 वुमेन डिवीजन को इस पे पर व्यू के लिए टैग टीम मैच मिला हैं। हाल ही में जोड़ी बनाने वाले शार्लेट और डैना ब्रूक का सामना होगा बेकी लिंच और नटाल्या से, पर जो सवाल उठता हैं वो हैं कि पेज ने चैम्पियन को दो बार हराया हैं और वो इस समय कही भी नज़र नहीं आ रही। यह एक चीज तो साफ करता हैं कि वुमेन डिवीजन फिर से वही जा रहा हैं, जहां वो पहले था। अगर बात करे इस मैच की तो लिंच और नटाल्या का मैच जीतना तय हैं। इसके पीछे का कारण हैं कि WWE शार्लेट और ब्रूक के बीच आई दूरी का फायदा उठाना चाहता हैं और इसको करने का सबसे अच्छा तरीका हैं, यह अपना मैच हार जाए। मैच के बाद शार्लेट हार का दोष डैना पर लगाएँगी, इससे इनके बीच लड़ाई के अवसर बढ़ जाएंगे। अनुमान- बेकी और नटाल्या विनर जॉन सीना Vs एजे स्टाइल्स cenaajstyles-1466061437-800 यह एक ऐसा मैच था, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। WWE के हिसाब से यह मैच रैसलमेनिया के कैलिबर का हैं और यह इस साल का सबसे अच्छा मैच भी बन सकता हैं। हालांकि एजे ने इस मैच के लिए जो कांट्रैक्ट साइन किया हैं, उसके हिसाब से क्लब रिंग से बैन होंगे, लेकिन इस बात को कोई भी पुख्ता रूप से नहीं कह सकता कि वो मैच में दखल देंगे या नहीं। यह इन दोनों के बीच पहला मुक़ाबला है और इसे कोई भी जीत सकता हैं। इसके अलावा सीना कंपनी के फेस है, तो उनके पास जीतने का ज्यादा अच्छा मौका हैं। एजे इस समय विलेन के किरदार में हैं, लेकिन उन्हें क्राउड़ से अच्छा रिसपोन्स मिला है। अगर WWE इस दुश्मनी को आगे बढ़ाना चाहती हैं, तो उन्हें सीना को यह मैच जीतने दे, ताकि स्टाइल्स उन्हें दोबारा लड़ने के लिए चुनौती दे सके। अनुमान- जॉन सीना विनर क्रिस जेरिको vs केविन ओवंस vs सेमी जेन vs डीन एम्ब्रोस vs सिजेरो vs अल्बेर्टों डेल रियो (मनी इन द बैंक लैडर मैच ) mitbmitb-1466061498-800 मनी इन द बैंक लैडर मैच काफी सबको इस पे पर व्यू की तरफ आकर्षित करने के लिए। क्रिस जेरीको इस मैच में सबसे अनुभवी हैं। इसके साथ ही रिंग ऑफ ऑनर के फैंस जानते हैं कि सेमी जेन और केविन ओवंस लैडर के साथ क्या कर सकते हैं। डीन एम्ब्रोस क्रूजवेट के बैकग्राउंड से आते हैं और सिजेरो और डेल रियो इस मैच में जान ही फूकेंगे। यह एक ऐसा मैच होगा जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। इस मैच के विनर की विनर की बात करे तो, इन सबमे से एक विनर चुनना काफी मुश्किल होगा। इस मैच को जीतने के दो सबसे बड़े उम्मीदवार डीन एम्ब्रोस और केविन ओवंस हैं। इनमे से एम्ब्रोस को चुनना काफी अच्छा रहेगा, क्योंकि इससे समरस्लेम में शील्ड ट्रिपल थ्रेट देखने को मिल सकता हैं। अनुमान- डीन एम्ब्रोस रोमन रेंस vs सैथ रॉलिन्स reignsvs.rollins-1466061572-800 सैथ रॉलिन्स और रोमन रेंस के बीच होने वाले मुक़ाबले से सबको काफी उम्मीदे हैं। वो तो भला हो WWE का कि वो इनकी दुश्मनी को दोबारा से सामने लाई हैं, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि वो इन दोनों की फाइट करना भूल गई हैं। अगर बात करे इन दोनों के मैच की तो, यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद हैं। रेंस से लगातार हर पे पर व्यू में कुछ अच्छे मैच देखने को मिलते हैं, लेकिन सैथ इंजरी के बाद अपना पहला मैच खेलेंगे। सैथ के पास मैच प्रैक्टिस बिलकुल भी नहीं हैं और यह चीज उनके खिलाफ भी जा सकती हैं। रेंस का इस मौके पर हारना मुश्किल ही लगता हैं। WWE रॉलिन्स को अभी बचना चाहेगी और किसी बड़े मौके पर रेंस से चैंपियनशिप लेना चाहेगा। लेखक- रेंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक महता