मनी इन द बैंक पे पर व्यू को आज तक कभी भी रैसलमेनिया और समरस्लैम जितना महत्व नहीं दिया गया है। हालांकि जितना असर मनी इन द बैंक का कंपनी पर पड़ता हैं, उस हिसाब से उन्हें बहुत ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए। एमआईटीबी को सफल लैडर मैच बनाता हैं।
इस साल भी WWE ने मनी इन द बैंक में कुछ बड़े मैच रखे हैं। अब इस पे पर व्यू में कुछ ही दिन बाकी हैं, तो नज़र डालते हैं, इस पे पर व्यू में होने वाले मुकाबलों और उनके मैचो के परिणाम की भविष्यवाणी पर:
Published 17 Jun 2016, 21:30 IST