Ad
WWE ने यह मैच इसलिए रखा हैं ताकि वो एक्शन में नज़र आ सके। जब उन्हें मेन रोस्टर में लाया गया था, तब उनसे काफी उम्मीद थी। हालांकि यहाँ आकर उन्होने सबको काफी निराश किया हैं। क्रूज को उनके टैलंट के कारण यह मैच मिला है, इसके अलावा उनमे WWE को कुछ भी नहीं मिला, जिसे वो आगे बढ़ा सके। शेमस के साथ मैच इनके करियर के लिए अच्छी साबित हो सकती हैं। शेमस भी हाल ही में उन सुपरस्टार्स में से हैं जो मेन रोस्टर में संघर्ष करते नज़र आ रहे है। WWE चाहेगा की क्रूज शेमस को हराये। हालांकि उनके लिए आगे क्या होगा, इस पर कहना काफी मुश्किल होगा, इस पर फैसला WWE को जल्द ही लेना होगा। अनुमान: अपोलो क्रूज विनर
Edited by Staff Editor