डॉल्फ जिगलर Vs बैरोन कोरबिन
डॉल्फ जिगलर और बैरोन कोरबिन एक बार प्री शो में लड़ते नज़र आएंगे । यह बात तो साफ हो गई कि WWE के पास इनके लिए कोई प्लान नहीं, इसलिए इनकी दुश्मनी को ज़रूरत से खीचा जा रहा हैं। इस मैच में फैंस का दिलचस्पी दिखाना भी काफी मुश्किल लग रहा हैं। कोरबिन को अपना करियर सही दिशा में बढ़ाने के लिए इस जीत की सख्त ज़रूरत हैं और ऐसा लग रहा हैं WWE भी यही सोच रहा हैं।
और रही बात जिगलर की तो, ऐसा लग रहा हैं उन्हें कुछ फर्क ही नहीं पढ़ रहा कि WWE उन्हें किस तरह इस्तेमाल कर रही हैं। यही चीज उनके मुक़ाबले में भी देखने को मिल सकती हैं।
अनुमान- बैरोन कोरबिन
Edited by Staff Editor