Ad
WWE ने इस मैच को बनाने में कोई कसर नहीं छोडी और ऐसा लग भी रहा कि उन्होने सही समय में यह मैच रखा हैं। हालांकि अभी ऐसा लग रहा हैं कि इसमे किसी चीज कि कमी हैं, जोकि मनी इन द बैंक में देखने को मिल सकती हैं। टाइटस यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप मैच के लिए शॉट काफी समय से डिसर्व करते हैं और वो ऐसे सुपरस्टार भी हैं जो इस चैंपियनशिप को आगे लेके जा सकते हैं। वो WWE पीआर टीम के ड्रीम गाय भी हैं, इस चैंपियनशिप के लिए, लेकिन इतना कुछ काफी नहीं हैं कि किसी को चैम्पियन बनाने के लिए। रुसेव इस टाइटल को तब तक डिफ़ेंड कर सकते हैं, जब तक NXT से कोई सुपरस्टार नहीं आ जाता, जो इनसे यह चैंपियनशिप छीन सके। अनुमान- रुसेव डिफ़ेंड्स
Edited by Staff Editor