यह एक ऐसा मैच था, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। WWE के हिसाब से यह मैच रैसलमेनिया के कैलिबर का हैं और यह इस साल का सबसे अच्छा मैच भी बन सकता हैं। हालांकि एजे ने इस मैच के लिए जो कांट्रैक्ट साइन किया हैं, उसके हिसाब से क्लब रिंग से बैन होंगे, लेकिन इस बात को कोई भी पुख्ता रूप से नहीं कह सकता कि वो मैच में दखल देंगे या नहीं। यह इन दोनों के बीच पहला मुक़ाबला है और इसे कोई भी जीत सकता हैं। इसके अलावा सीना कंपनी के फेस है, तो उनके पास जीतने का ज्यादा अच्छा मौका हैं। एजे इस समय विलेन के किरदार में हैं, लेकिन उन्हें क्राउड़ से अच्छा रिसपोन्स मिला है। अगर WWE इस दुश्मनी को आगे बढ़ाना चाहती हैं, तो उन्हें सीना को यह मैच जीतने दे, ताकि स्टाइल्स उन्हें दोबारा लड़ने के लिए चुनौती दे सके। अनुमान- जॉन सीना विनर