Ad
मनी इन द बैंक लैडर मैच काफी सबको इस पे पर व्यू की तरफ आकर्षित करने के लिए। क्रिस जेरीको इस मैच में सबसे अनुभवी हैं। इसके साथ ही रिंग ऑफ ऑनर के फैंस जानते हैं कि सेमी जेन और केविन ओवंस लैडर के साथ क्या कर सकते हैं। डीन एम्ब्रोस क्रूजवेट के बैकग्राउंड से आते हैं और सिजेरो और डेल रियो इस मैच में जान ही फूकेंगे। यह एक ऐसा मैच होगा जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। इस मैच के विनर की विनर की बात करे तो, इन सबमे से एक विनर चुनना काफी मुश्किल होगा। इस मैच को जीतने के दो सबसे बड़े उम्मीदवार डीन एम्ब्रोस और केविन ओवंस हैं। इनमे से एम्ब्रोस को चुनना काफी अच्छा रहेगा, क्योंकि इससे समरस्लेम में शील्ड ट्रिपल थ्रेट देखने को मिल सकता हैं। अनुमान- डीन एम्ब्रोस
Edited by Staff Editor