मनी इन द बैंक एक ऐसा पे पर व्यू हैं, जिसका इंतज़ार सबको बेसब्री से होता हैं। एमआईटीबी में हर साल हार्डकोर लैडर मैच होते हैं, जोकि फैंस को काफी एंटरटेन करते हैं। हर बार की तरह इस बार भी एमआईटीबी में विनर थे, पर इस बार हमने किसी और चीज पर ध्यान दिया। आइए नज़र डालते हैं इस इवेंट में से 5 सबसे अच्छे मूव्स पर: 5) गोल्डन ट्रुथ ने ब्रीजैंगो को चांटे मारे मनी इन द बैंक की शुरुआत ब्रीजैंगो के लिए ख़ासी अच्छी नहीं रही, मैच शुरू होने से पहले उन्हें गोल्डन ट्रुथ ने उन्हें टेनिंग बेड में लॉक कर दिया। इसका परिणाम ऐसा रहा की टाइलर ब्रीज और फैनडेंगों जल गए। जैसे ही मैच शुरू हुआ, गोल्डस्ट और आर ट्रुथ ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने विरोधियों के ऊपर चांटे मारने शुरू कर दिए। फैनडेंगों और ब्रीज दोनों काफी तकलीफ में नज़र आ रहे थे। यह मूव काफी था गोल्डन ट्रुथ के लिए मैच अपने नाम करने के लिए। 4) लूचा ड्रेगंस फिनिशर ऑन द डडली बोयज
सबसे अनुभवी टैग टीम में से एक डडली बोयज का सामना हुआ लूचा ड्रेगंस से। लूचा को अपना सब कुछ देना था, ताकि वो इस हार्डकोर टैग टीम को कोई चुनौती पेश कर सके। यह मैच लूचा ड्रेगंस के फ़ेवर में गया। यह मैच खत्म हुआ जब लूचा ड्रेगंस ने डडली बोयज को अपना फिनिशर दिया, यह एक ऐसा मूव था, जिसे फैंस बहुत समय तक याद रखेंगे। 3) सेमी जेन ने केविन ओवंस को लैडर के ऊपर थंडर-बॉम्ब दिया
मनी इन द बैंक का सबसे अच्छा और बड़ा मैच लैडर मैच, जिसमे सबकी सांसें रोक के रखी। यह मैच में काफी मूव्स देखने को मिले, जिससे यह मैच काफी अच्छा बन गया। सारे सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे यह मैच जानदार बन सके। लेकिन सबसे अच्छा मूव जो इस मैच में किया गया, वो था सेमी ज़ेन का, जो उन्होने केवीन ओवंस को दिया था, लैडर के ऊपर थंडर बॉम्ब। सेमी जेन को लग रहा था कि उनका बदला अभी पूरा नहीं हुआ, जिससे सारे फैंस अपने सीट छोडने पर मजबूर हो गए। हालांकि अंत में यह मैच डीन एम्ब्रोज़ ने अपने नाम किया। 2) बैली टु बैली सुपलेक्स अपोलो क्रूज फ्युचर में मेन रोस्टर में एक बड़े पावर हाउस साबित हो सकते हैं। उनके पास जबरडस्त बॉडी हैं और ऐसा कोई मूव नहीं हैं, जो वो ना कर सकते हो। उन्होने यह साबित भी किया कि वो न सिर्फ अपने विरोधी को मार सकते हैं, बल्कि उन्हें रिंग के बाहर भी फेंक सकते हैं। सारे फैंस यह देखकर काफी हैरान रह गए थे, जैसे वो शेमस को बार बार सुपलेक्स दिए जा रहे थे और खासकर जिस तरह उन्होने शेमस को रिंग के बाहर उछाला और उन्हें पटक दिया। उसके बाद उन्होने से जीत दर्ज कर ली, पर फैंस को उनका वो सुपलेक्स हमेशा याद रहेगा। 1) स्पीयर को पेडिग्री में बदला
अब बात करते हैं, मेन इवेंट की। रोलिन्स को फैंस को अच्छा समर्थन मिला और रोमन रेंस को फैंस ने पूरे टाइम नकारा ही। यह दोनों अंत तक एक दूसरे से लड़ते नज़र आए। जब ऐसा लग रहा था, रेंस यह मैच जीतने जा रहे हैं और उन्होंने रोलिन्स के ऊपर स्पियर करने की कोशिश की, लेकिन रोलिन्स ने उस स्पियर को पलटते हुए उन्हें पेडिग्री दे डाला। इस मूव से सब हैरान हो गए और उन्हें क्राउड़ ने काफी सराहा। रोलिन्स के इसी मूव की वजह से वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। लेखक- आदित्य पाई, अनुवादक- मयंक महता