अपोलो क्रूज फ्युचर में मेन रोस्टर में एक बड़े पावर हाउस साबित हो सकते हैं। उनके पास जबरडस्त बॉडी हैं और ऐसा कोई मूव नहीं हैं, जो वो ना कर सकते हो। उन्होने यह साबित भी किया कि वो न सिर्फ अपने विरोधी को मार सकते हैं, बल्कि उन्हें रिंग के बाहर भी फेंक सकते हैं। सारे फैंस यह देखकर काफी हैरान रह गए थे, जैसे वो शेमस को बार बार सुपलेक्स दिए जा रहे थे और खासकर जिस तरह उन्होने शेमस को रिंग के बाहर उछाला और उन्हें पटक दिया। उसके बाद उन्होने से जीत दर्ज कर ली, पर फैंस को उनका वो सुपलेक्स हमेशा याद रहेगा।
Edited by Staff Editor