रविवार, 18 जून (भारत में 19 जून) को मनी ऑफ़ द बैंक आएगा। ब्रांड ने अपने पे-पर-व्यू के लिए कई मुकाबले पहले से रेडी रखे हैं, जिन्हें लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। रैंडी ऑर्टन की जिंदर महल के साथ चैंपियनशिप मैच हो या विमेंस डिवीज़न में लैडर मैच, इस इवेंट के बेहतरीन होने की उम्मीदें हैं। हालांकि जो सबसे दिलचस्प मुकाबला होगा, वह होगा मनी इन द बैंक लैडर मुकाबला। इस मैच के विनर को चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर बन किसी भी समय कैश इन करने का मौका मिलता है। आइये नज़र डालते हैं मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले के 5 संभावित विजेता पर:
#5 सैमी जेन
सैमी जेन के इस मुकाबले की जीतने की संभावना सबसे कम है। हालांकि फैंस यह ज़रूर उम्मीद कर सकते हैं कि इस मुकाबले में सैमी कुछ शानदार हाई फ्लाइंग मूव्स दिखाएंगे। जेन की लम्बे समय से बैरन कॉर्बिन के साथ फिउड चल रही है, जिसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। जेन का आखिरी लैडर मुकाबला मनी इन द बैंक 2016 में हुआ था, पिछली बार की तरह ही उनके इस बार भी जीतने की उम्मीद कम लग रही है।
#4 बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन हमारी चौथी चॉइस हैं, जो मनी इन द बैंक मुकाबला जीत सकते हैं। हालांकि कॉर्बिन के पास मैच जीतने की काबिलियत है, लेकिन उनकी जेन के साथ फिउड चल रही है, जिसे WWE जारी रखना चाहता है। वहीं महल फ़िलहाल चैंपियन हैं और वे एक हील रैसलर हैं। कॉर्बिन भी फिलहाल हील रैसलर हैं और WWE एक समय में चैंपियन और चैलेंजर दोनों को हील नहीं रखेगा। जिसके चलते कॉर्बिन के जीतने के चांसेज़ काफी कम हो जाते हैं।
#3 केविन ओवंस
यह जरुरी नहीं है कि केविन ओवंस यह मुकाबला जीतें, लेकिन यह निश्चित है कि ओवंस इस मुकाबले को जीतने के एक तगड़े कन्टेंडर होंगे। उनका इस मुकाबले में अंत तक फाइट करना तय है। वे अभी मौजूदा US चैंपियन हैं और अगर मैच हार भी गए तो भी चैंपियन बने रहेंगे। उनकी फ़िलहाल एजे स्टाइल्स के साथ फिउड चल रही है, जिसके वजह से हो सकता है कि WWE उन्हें जिताना न चाहे और फिउड को लम्बा खींचना चाहे। हालांकि ऐसा होने की उम्मीद काफी कम है।
#2 शिंस्के नाकामुरा
स्ट्रॉन्ग स्टाइल के किंग शिंस्के नाकामुरा ने काफी जल्दी ही खुद को मेन इवेंट के पिक्चर में ला दिया है। कंपनी ने पूर्व NXT चैंपियन नाकामुरा को अच्छी बैकिंग दे रखी है और नाकामुरा ने भी उन्हें निराश नहीं किया है। उन्होंने बैकलैश में डॉल्फ ज़िगलर को हराया था और इस मैच में भी दोनों के बीच में अच्छी फाइट होने की उम्मीद है। राइवलरी के साथ-साथ इस बड़े मैच का दबाव उन्हें हरा सकता है। लेकिन इस बात में संदेह नहीं है कि वे मैच जीतने की काबिलियत रखते हैं।
#1 एजे स्टाइल्स
WWE में अपने पहले साल में एजे स्टाइल्स बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने पूरे स्मैकडाउन लाइव को अपने कंधो पर लेकर चला है और स्मैकडाउन के फेस रहे हैं। उनके पास चैंपियन बनने के सभी गुण मौजूद हैं। अगर WWE जिन्दर महल को लम्बे समय के लिए चैंपियन बनाए रखना चाहता है, तो स्टाइल्स के जितने के चांसेज़ अधिक हैं। हालांकि स्टाइल्स ने ज़िगलर, ओवंस और कॉर्बिन के खिलाफ मुकाबले हारे हैं लेकिन इसके बावजूद उनके जीतने के चांसेज़ सबसे अधिक हैं। लेखक : मार्क मैडिंसन, अनुवादक : मनु मिश्रा