रविवार, 18 जून (भारत में 19 जून) को मनी ऑफ़ द बैंक आएगा। ब्रांड ने अपने पे-पर-व्यू के लिए कई मुकाबले पहले से रेडी रखे हैं, जिन्हें लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है।
रैंडी ऑर्टन की जिंदर महल के साथ चैंपियनशिप मैच हो या विमेंस डिवीज़न में लैडर मैच, इस इवेंट के बेहतरीन होने की उम्मीदें हैं। हालांकि जो सबसे दिलचस्प मुकाबला होगा, वह होगा मनी इन द बैंक लैडर मुकाबला। इस मैच के विनर को चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर बन किसी भी समय कैश इन करने का मौका मिलता है।
आइये नज़र डालते हैं मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले के 5 संभावित विजेता पर:
#5 सैमी जेन
1 / 5
NEXT
Published 15 Jun 2017, 14:06 IST