#3 केविन ओवंस
यह जरुरी नहीं है कि केविन ओवंस यह मुकाबला जीतें, लेकिन यह निश्चित है कि ओवंस इस मुकाबले को जीतने के एक तगड़े कन्टेंडर होंगे। उनका इस मुकाबले में अंत तक फाइट करना तय है। वे अभी मौजूदा US चैंपियन हैं और अगर मैच हार भी गए तो भी चैंपियन बने रहेंगे। उनकी फ़िलहाल एजे स्टाइल्स के साथ फिउड चल रही है, जिसके वजह से हो सकता है कि WWE उन्हें जिताना न चाहे और फिउड को लम्बा खींचना चाहे। हालांकि ऐसा होने की उम्मीद काफी कम है।
Edited by Staff Editor