#2 शिंस्के नाकामुरा
स्ट्रॉन्ग स्टाइल के किंग शिंस्के नाकामुरा ने काफी जल्दी ही खुद को मेन इवेंट के पिक्चर में ला दिया है। कंपनी ने पूर्व NXT चैंपियन नाकामुरा को अच्छी बैकिंग दे रखी है और नाकामुरा ने भी उन्हें निराश नहीं किया है। उन्होंने बैकलैश में डॉल्फ ज़िगलर को हराया था और इस मैच में भी दोनों के बीच में अच्छी फाइट होने की उम्मीद है। राइवलरी के साथ-साथ इस बड़े मैच का दबाव उन्हें हरा सकता है। लेकिन इस बात में संदेह नहीं है कि वे मैच जीतने की काबिलियत रखते हैं।
Edited by Staff Editor