#1 एजे स्टाइल्स
WWE में अपने पहले साल में एजे स्टाइल्स बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने पूरे स्मैकडाउन लाइव को अपने कंधो पर लेकर चला है और स्मैकडाउन के फेस रहे हैं। उनके पास चैंपियन बनने के सभी गुण मौजूद हैं। अगर WWE जिन्दर महल को लम्बे समय के लिए चैंपियन बनाए रखना चाहता है, तो स्टाइल्स के जितने के चांसेज़ अधिक हैं। हालांकि स्टाइल्स ने ज़िगलर, ओवंस और कॉर्बिन के खिलाफ मुकाबले हारे हैं लेकिन इसके बावजूद उनके जीतने के चांसेज़ सबसे अधिक हैं। लेखक : मार्क मैडिंसन, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor