WWE मनी इन द बैंक पीपीवी खत्म हो चुका है और यह इवेंट मिला-जुला रहा। शो में कई शानदार मोमेंट्स थे - खासकर मेंस का मनी इन द बैंक लैडर मैच, वहीं कुछ बेकार मोमेंट्स भी थे - जिसके कारण शो पूरी तरह से बेहतरीन नहीं बन पाया। WWE क्रिएटिव टीम की काफी लम्बे से स्टोरी टेलिंग को लेकर आलोचनायें होती आयी हैं, लेकिन MITB में भी उन्होंने कुछ बदलाब नहीं किए और वही घिसी-पिटी स्टोरीलाइन नज़र आई। स्मैकडाउन के कुछ सुपरस्टार्स के लिए यह इवेंट काफी अच्छा रहा, तो वहीं कुछ के लिए खराब। आइये नज़र डालते है MITB 2017 में किन स्टार्स को हुआ फायदा और नुकसान पर:
नुकसान #4 माइक और मरिया कनेलिस
मरिया कनेलिस और माइक बेनेट के WWE में आने की खबर से प्रोफेशनल रैसलिंग के फैंस में काफी उत्सुकता दिख रही थी और दोनों के लिए खुद को स्थापित करने का बढ़िया मौका था। दुर्भाग्यवश, दोनों के पास ज्यादा कुछ करने को नहीं था और उन्होंने बस एक छोटा सा प्रोमो चलाया, जिसमें 'प्यार की ताकत' के बारे में बात की। इस जोड़ी को WWE यूनिवर्स से कनेक्ट होने के लिए और मेहनत करनी होगी।
फायदा #4 कार्मेला
कार्मेला की जीत में कुछ हास्यास्पद बातें जरुर थी, लेकिन वे पहली मिस मनी इन द बैंक विजेता हैं। उन्होंने जेम्स एल्सवर्थ की मदद से WWE के इतिहास का पहला विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता। स्टेटन आइलैंड की प्रिंसेस के लिए स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिवीज़न में अपना इम्पैक्ट बनाने का अब बेहतरीन मौका है। उनके पास ब्लू ब्रांड में खुद को एक टॉप हील के रूप में स्थापित करने का मौका है।
नुकसान #3 टायलर ब्रीज और फान्डैंगो
फैशन पुलिस स्मैकडाउन लाइव के सबसे मज़ेदार एक्ट में एक है और टायलर ब्रीज के अटैक और फान्डैंगो के पुलिस वर्क को लेकर काफी फैंस में काफी दिलचस्पी थी। लेकिन इसका खुलासा उम्मीद से काफी नीचे रहा और द एस्सेंशन ने इस अटैक की जिम्मेदारी ली। इसके बाद एक बोरिंग मुकाबला हुआ जिसमें ब्रीज़ान्गो ने जीत हासिल की। ब्रीज और फान्डैंगो के बीच एक अच्छी फिउड डेवलप करने का WWE ने मौका खो दिया।
फायदा #3 जिंदर महल
महल की इस जीत के बाद अब ऐसा कोई नहीं कह पाएगा कि जिंदर महल एक ट्रांज़िशनल चैंपियन थे। मॉडर्न डे महराजा ने सिंह ब्रदर्स की मदद से रैंडी ऑर्टन को उन्हीं के होमटाउन यानि कि सेंट लुइस, मिसौरी में उनके फैंस के सामने ही हरा दिया। शायद उनकी यह जीत सबको न पचे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि जिंदर महल लम्बे समय के लिए WWE चैंपियन बने रह सकते हैं।
नुकसान #2 विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच की बाकी सभी महिला रैसलर्स
विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच की एंडिंग पिछले एक साल में विमेंस रेवोल्यूशन के आइडियाज के बिलकुल विपरीत थी। पांच महिला प्रोफेशनल रैसलर्स होने के बावजूद एक मेल जॉबर जेम्स एल्सवर्थ ने कार्मेला को मैच जिताया। इस ऐतिहासिक मैच के कार्मेला को छोड़कर सभी रैसलर्स को नुकसान हुआ। एल्सवर्थ का दखल शार्लेट, नटालिया, बैकी लिंच, टैमिना सब पर भारी पड़ गया।
फायदा #2 : मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के हारे हुए कॉम्पिटिटर्स
मेंस मनी इन डी बैंक लैडर मैच के सभी हारे हुए कॉम्पिटिटर्स की इस मुकाबले में एक तरह से जीत हुई। सभी पांचों रैसलर्स ने जोरदार मैच लड़ा और यह हाल ही के समय का सबसे बेहतरीन मनी इन द बैंक लैडर मैच था। डॉल्फ ज़िगलर, सैमी जेन, केविन ओवंस, शिंस्के नाकामुरा, एजे स्टाइल्स सभी ने इस मुकाबले की शोभा बढ़ाई और अपनी रेप्युटेशन भी। खासकर किंग ऑफ़ स्ट्रांग स्टाइल और फिनोमिनल वन ने तो जोरदार मैच लड़ा।
नुकसान #1 - रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन अपने होमटाउन में WWE चैंपियनशिप जिंदर महल से हार गए और वो भी Sgt. स्लॉटर, रिक फ्लेयर और अपने पिता काऊबॉय बॉब ऑर्टन के सामने। इससे बेकार चीज़ वाइपर के लिए कुछ नहीं हो सकती।
फायदा #1 बैरन कॉर्बिन
WWE इतिहास के बेस्ट मनी इन द मैच के मिस्टर मनी इन द बैंक। इनके बारे में और क्या कहना। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा