इस साल के मनी इन द बैंक पीपीवी में अब कुछ ही समय बाकि रह गया है और इस बार शो से सबको काफी अपेक्शा भी है और इसके लिए सबमें उत्सुकता भी बढ़ गई है। मनी इन द बैंक हमेशा ही एक खास पीपीवी होता है, जिसकी वजह ब्रीफकेस का कैश इन करना जिससे फैन्स की उत्सुकता बढ़ जाती है। पिछले साल डीन एम्ब्रोज ने कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले दिन ही उसे कैश इन किया था और पहली बार चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। मनी इन द बैंक लैडर मैच हमेशा ही प्रोफेशनल रैसलिंग की शान रहा है और इस बार दो ऐसे मैच होने हैं, जिसमें इस बार विमेंस भी हिस्सा लेंगी। मनी इन द बैंक का मैच कार्ड: नेओमी vs लाना (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप) द उसोज vs द न्यू डे (स्मेकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) शार्लेट vs बैकी लिंच vs नतालिया vs टैमिना vs कार्मेला (विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच) एजे स्टाइल्स vs डॉल्फ़ जिगलर vs केविन ओवंस vs शिंस्के नाकामुरा vs बैरन कॉर्बिन vs सैमी जेन (मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच) जिंदर महल vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप) तो आइए नज़र डालते हैं मनी इन द बैंक पीपीवी में होने वाले मैच के परिणामों पर:
1- नेओमी vs लाना (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)
यह फैसला आखिरी समय में नेओमी को मनी इन द बैंक में जगह देने के लिए किया गया है। इस मैच के जरिए वो अपने टाइटल को इतने बड़े शो में डिफेंड कर सकती हैं। बात मैच के फेवरेट की करें, तो निश्चित ही मैच में नेओमी का पलड़ा भारी होगा, क्योंकि लाना के रैसलिंग स्किल्स के बारे में अभी कुछ ज्यादा बोल पाना मुश्किल होगा।
अनुमानित विजेता: नेओमी
2- द उसोज vs द न्यू डे (स्मेकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
द उसोज ने स्मैकडाउन टैग टीम डिविजन को ऊपर उठाया है और इस बार उनके सामने होंगे लम्बे समय के लिए टैग टीम चैंपियन बने रहने वाली न्यू डे से। न्यू डे ने टैग टीम को एक अलग ही दर्जा दिया है और इसकी वजह से इस मैच में उन्हें फायदा जरुर मिलेगा और वो चैंपियन बनकर कई मनोरंजक सैगमेंट दें सकते हैं।
अनुमानित विजेता: न्यू डे
3- शार्लेट vs बैकी लिंच vs नतालिया vs टैमिना vs कार्मेला (विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच)
मनी इन द बैंक में इतिहास तब रचेगा जब पहला विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच होगा और इससे विमेंस रैसलर एक नया मुकाम हासिल करेंगी. इसके साथ ही वो मेल कम्पीटीटर को अच्छी खासी चुनौती देंगी। मैच में शामिल हर के विमेन पर नज़र डाले, तो सबकी नजरें सबसे ज्यादा शार्लेट पर होंगी जो एक और बड़ी कामयाबी अपने नाम करना चाहेंगी।
अनुमानित विजेता: शार्लेट फ्लेयर
4- एजे स्टाइल्स vs डॉल्फ़ जिगलर vs केविन ओवंस vs शिंस्के नाकामुरा vs बैरन कॉर्बिन vs सैमी जेन (मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच)
इस पीपीवी का सबसे बेहतरीन मैच, जिससे सबको काफी उम्मीदें हैं। ब्लू ब्रांड के बड़े सिंगल्स स्टार इस मैच का हिस्सा होंगे. जिगलर के अलावा हर किसी के पास यह ब्रीफकेस जीतने का अच्छा मौका है। बाकी सुपरस्टार्स में से ओवंस और नाकामुरा एक साथ स्टोरीलाइन में दिख सकते हैं, तो स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप के लिए आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन काफी समय से कॉर्बिन के पुश की बात हो रही और इस मैच के बाद उन्हें वो मिल सकता है।
अनुमानित विजेता: बैरन कॉर्बिन
5- जिंदर महल vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)
जिंदर महल पहली बार अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे और इस मैच में वो निश्चित ही फेवरेट के तौर पर जाएँगे। ऑर्टन ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन उन्हें वापस चैंपियन बनाने का मतलब समझ में नहीं आएगा। बात जिंदर की करें, तो इंडियन मार्किट में जगह बनाए रखने के लिए वो कुछ समय के लिए चैंपियन बने रहेंगे और शायद वो समरस्लैम में जॉन सीना के खिलाफ अपने टाइटल को ड्रॉप करेंगे।