इस साल के मनी इन द बैंक पीपीवी में अब कुछ ही समय बाकि रह गया है और इस बार शो से सबको काफी अपेक्शा भी है और इसके लिए सबमें उत्सुकता भी बढ़ गई है। मनी इन द बैंक हमेशा ही एक खास पीपीवी होता है, जिसकी वजह ब्रीफकेस का कैश इन करना जिससे फैन्स की उत्सुकता बढ़ जाती है। पिछले साल डीन एम्ब्रोज ने कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले दिन ही उसे कैश इन किया था और पहली बार चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। मनी इन द बैंक लैडर मैच हमेशा ही प्रोफेशनल रैसलिंग की शान रहा है और इस बार दो ऐसे मैच होने हैं, जिसमें इस बार विमेंस भी हिस्सा लेंगी। मनी इन द बैंक का मैच कार्ड: नेओमी vs लाना (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप) द उसोज vs द न्यू डे (स्मेकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) शार्लेट vs बैकी लिंच vs नतालिया vs टैमिना vs कार्मेला (विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच) एजे स्टाइल्स vs डॉल्फ़ जिगलर vs केविन ओवंस vs शिंस्के नाकामुरा vs बैरन कॉर्बिन vs सैमी जेन (मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच) जिंदर महल vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप) तो आइए नज़र डालते हैं मनी इन द बैंक पीपीवी में होने वाले मैच के परिणामों पर: