WWE मनी इन द बैंक पीपीवी को शुरु होने में सिर्फ 4 दिन का समय बाकी है। रैसलरों के लिए ये पीपीवी बेहद खास होता है क्योंकि यहां होने वाला मनी इन द बैंक लैडर मैच, चैंपियन बनने का मौका देता है। पिछले साल से ही मैंस और विमेंस रैसलरों के लिए अलग-अलग लैडर मैचों की शुरुआत की गई है। लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स की नजरें, ब्रीफकेस जीतने पर होगी। किसी भी पीपीवी इवेंट को कामयाब बनाने की सबकी बड़ी कुंजी है कि वहां कुछ ऐसी चौंकाने वाली बुकिंग की जाए, जिसकी किसी ने भी कल्पना ना की हो। मनी इन द बैंक में WWE के पास कई सारे बड़े ही चौंकाने वाले फैसले लेने का मौका है, जो शो के साथ-साथ समरस्लैम के लिए भी शानदार पटकथा लिख सकते हैं। मनी इन द बैंक पीपीवी को-ब्रैंडेड (रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड का) होगा। इस शो से WWE द्वारा दिखाए जाने वाले इवेंट्स के समय में बदलाव देखने को मिलेगा। पहले के मुकाबले सभी पीपीवी इवेंट 1 घंटे पहले स्टार्ट होंगे। भारत में मनी इन द बैंक पीपीवी 18 जून को लाइव आएगा। फैंस सुबह से शो को लाइव देख सकते हैं। शो के लिए WWE ने कई सारे मैचों का एलान कर दिया है और कई मैचों में WWE द्वारा अच्छे सरप्राइजिंग फैसले लिए जा सकते हैं।