WWE में एजे स्टाइल्स जैसा शायद ही कोई रैसलर होगा। द फिनोमिनल एजे ने जिस भी सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ा, उस मैच को उन्होंने शानदार बना दिया। एजे स्टाइल्स की चैंपियनशिप बादशाहत में अब शिंस्के नाकामुरा नई चुनौती बने हुए हैं और उनका अगला मैच नाकामुरा के साथ मनी इन द बैंक पीपीवी में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा। 'द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल' नाकामुरा ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के दौरान मैच की शर्त का एलान किया। एजे स्टाइल्स ने ट्विटर पर अपनी जीत का दावा करते हुए लिखा, "नवंबर 2017 से मैं WWE चैंपियन हूं। तब से लेकर अब तक मैंने नो डिसक्वालीफिकेशन, हैंडीकैप, स्टील केज, ट्रिपल थ्रैट और यहां तक कि ड्रीम मैच में भी जीत हासिल की है। और आप यकीन मानिए मनी इन द बैंक के लास्ट मैन स्टैंडिंग में मेरी ही जीत होगी और WWE चैंपियन बना रहूंगा।" Since November of 2017 I have stood as the @WWE Champion. And whether the match was No DQ, 2 vs. 1, steel cage, triple threat, or a dream... I’ve stood tall. And you better believe I’ll be standing at the end of #MITB. #AndStill #Phenomenal — AJStyles.Org (@AJStylesOrg) May 23, 2018 2 बार के WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स और नाकामुरा की दुश्मनी की रॉयल रम्बल की वजह से शुरु हुई। नाकामुरा ने 2018 के रॉयल रम्बल मैच को जीतकर रैसलमेनिया का टिकट कटाया और उन्होंने फैसला किया कि वो एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में उतरेंगे। रैसलमेनिया में कामयाबी के साथ एजे ने अपने टाइटल का बचाव किया, लेकिन मैच हारने के बाद नाकामुरा ने हील टर्न लेते हुए एजे को लो ब्लो मार दिया। उसके बाद से कई बार दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला हो चुका है। माना जा सकता है कि महीनों से चली आ रही इस दुश्मनी का अंत मनी इन द बैंक में हो सकता है। WWE मनी इन द बैंक में नाकामुरा को भी चैंपियन बना सकती है।