WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक 17 जून (भारत में 18 जून) को होगा। मनी इन द बैक, बैकलैश की तरह ही को-ब्रैंडेड पीपीवी होगा, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। MITB को होने में आज सिर्फ 19 दिन रह गए हैं। WWE पहले ही शो के लिए कई सारे मैच का एलान कर चुकी है, लेकिन रॉ के बाद मैच कार्ड में एक नया मैच शामिल हो गया है। बैकलैश के बाद से ही सैमी जेन और बॉबी लैश्ले के बीच खींचतान देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते सैमी जेन ने रॉ में बॉबी लैश्ले की 'बहनों' को बुलाया था, जोकि औरत का भेष बनाकर आए 3 शख्स थे। आज रॉ के दौरान भी सैमी जेन और लैश्ले के बीच सैगमेंट देखने को मिला। WWE ने इस मैच को मनी इन द बैंक पीपीवी में शामिल कर लिया है।
The challenge was ACCEPTED as @fightbobby and @SamiZayn will settle their score at @WWE #MITB! #RAW pic.twitter.com/EQDBEYU6vc
— WWE (@WWE) May 29, 2018
रॉ के मेन इवेंट में विमेंस मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफायर मैच हुआ, जोकि एक गौंटलेट मैच था। साशा बैंक्स ने गौंटलेट मैच जीतकर मनी इन द बैंक लैडर मैच में जगह बनाई।
#TheBoss @SashaBanksWWE joins @WWEEmberMoon @MsCharlotteWWE @AlexaBliss_WWE @NatbyNature @LanaWWE @NaomiWWE & @BeckyLynchWWE in the Women's #MITB #LadderMatch on June 17! #RAW pic.twitter.com/eM4IKQDVg5
— WWE (@WWE) May 29, 2018
मनी इन द बैंक में होने वाले मैचों पर एक नजर:
मैंस मनी इन द बैंक लैडर मैच विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा (लास्ट मैन स्टैंडिग WWE चैंपियनशिप मैच) रोमन रेंस vs जिंदर महल (सिंगल्स मैच) नाया जैक्स vs रोंडा राउज़ी (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) कार्मेला vs असुका (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच) ब्लजिन ब्रदर्स vs ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच) बॉबी लैश्ले vs सैमी जेन (सिंगल्स मैच)