मनी इन द बैंक पीपीवी काफी शानदार रहा। फैंस को इस पे-पर-व्यू में काफी मजा आया है, उसके पीछे का कारण यहां हुए शानदार मुकाबले, ट्विस्ट रहे। एलेक्सा ब्लिस ने शानदार तरीके से पहले विमेंस मनी इन द बैंक मैच को जीता और उसके बाद उन्होंने जिस तरह से रॉ विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले के दौरान अपने ब्रीफकेस को कैशइन करते हुए एक बार फिर चैंपियनशिप को अपने नाम किया उसने सबको काफी प्रभावित किया। हालांकि पूरे पीपीवी में सबसे ज्यादा ट्विस्ट स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान आया, जहां एक बार फिर जेम्स एल्सवर्थ ने वापसी करते हुए सबको चौंकाया और उसी वजह से कार्मेला अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड करने में कामयाब हुईं। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और इलायस के बीच भी एक धमाकेदार मैच हुआ और रॉलिंस ने एक बार फिर इस बात को साबित किया कि वो क्यों मौजूदा समय के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। मैंस मनी इन द बैंक मैच के दौरान भी मॉन्स्टर अमंग मैन ने दूसरे सुपरस्टार्स को कोई नहीं दिया और उम्मीद के अनुसार इस मैच को अपने नाम किया। रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच हुए मैच का अंत रोमन के पक्ष में गया। सुनील सिंह द्वारा रोमन पर किया गया अटैक भी जिंदर के काम नहीं आया और उन्होंने आसानी के साथ मैच में जीत हासिल कर ली।