WWE Money in the Bank 2018 के भारत में प्रसारण के समय और मैचों की पूरी जानकारी

साल के सबसे प्रतिष्ठित पीपीवी (पे-पर-व्यू) में शुमार मनी इन द बैंक को शुरु होने में अब से कुछ ही घंटे रह गए हैं। मनी इन द बैंक लैडर मैचों पर सभी की नजरें टिकी होंगी, क्योंकि लैडर मैच जीतने वाले सुपरस्टार का भविष्य में WWE चैंपियन बनना लगभग तय होता है। मनी इन द बैंक को-ब्रैंडेड (रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड) पीपीवी होगा। WWE द्वारा इसके लिए कई सारे मैचों का एलान किया जा चुका है।

Ad

मनी इन द बैंक पीपीवी कब और कहां होगा ?

लैडर मैचों के लिए फेमस मनी इन द बैंक पीपीवी का आयोजन शिकागो के ऑल स्टेट एरीना में किया जाएगा। दोनों ब्रैंड का पीपीवी होने की वजह से इसके करीब 4 घंटे से ज्यादा के होने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार मनी इन द बैंक सोमवार, 18 जून को आयोजित किया जाएगा।

मनी इन द बैंक कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?

भारत में मनी इन द बैंक पीपीवी का टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। फैंस के लिए एक ही बुरी खबर है कि इससे पहले के पीपीवी भारत में सुबह साढ़े 5 बजे से शुरु होते थे। लेकिन अब WWE ने अपने सभी पीपीवी को 1 घंटा पहले शुरु करने का फैसला लिया। इसका साफ मतलब है कि मनी इन द बैंक पीपीवी सुबह साढ़े चार बजे से लाइव आएगा। 18 जून, 2018: सुबह 4:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव 18 जून, 2018: सुबह 4:30 Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव 18 जून, 2018: दोपहर 12 बजे Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में रिपीट टेलीकास्ट 18 जून, 2018: दोपहर 12 बजे Sony Ten 1/Ten 1 HD पर हिंदी में रिपीट टेलीकास्ट

टीवी के अलावा मनी इन द बैंक को ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है ?

मनी इन द बैंक भारत में लाइव दिखाया जाएगा। जो भी लोग किसी भी कारण से टीवी पर लाइव नहीं देख पाएंगे, उन्हें चिंता करने के जरूरत नहीं है। आप WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब कर शो का फुल HD क्वालिटी में आनंद ले पाएंगे। WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब करने पर आपको 1 महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा। इसके अलावा फैंस JIO TV की ऐप पर जाकर भी शो को सुबह से लाइव देख पाएंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम मनी इन द बैंक की लाइव कमेंट्री अपने फैंस के लिए लेकर आएगी, जहां आप शो से जुड़ी पल-पल की जानकारी और तकनीकी पहलूओं को आसान भाषा में समझ पाएंगे।

मनी इन द बैंक में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट

मैंस मनी इन द बैंक लैडर मैच विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा (लास्ट मैन स्टैंडिंग WWE चैंपियनशिप मैच) रोंडा राउज़ी vs नाया जैक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) कार्मेला vs असुका (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच) रोमन रेंस vs जिंदर महल सैथ रॉलिंस vs इलायस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच) डेनियल ब्रायन vs बिग कैस बॉबी लैश्ले vs सैमी जेन द ब्लजिन ब्रदर्स vs ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन किक ऑफ मैच)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications