WWE के सबसे खास पीपीवी में से एक मनी इन द बैंक को होने में सिर्फ 2 हफ्तों का समय रह गया है। कंपनी ने शो के लिए रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर के कई सारे मैचों का एलान कर दिया है। मनी इन द बैंक पीपीवी में लैडर मैचों के अलावा WWE चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। मनी इन द बैंक लैडर मैचों का इतिहास 14 साल पुराना है। WWE इतिहास का पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच साल 2005 की रैसलमेनिया के दौरान लड़ा गया था। सबसे पहले लैडर मैच में ऐज ने जीत हासिल की थी और ब्रीफकेस को करीब 280 दिनों तक अपने पास रखा था। WWE ने अपनी वेबसाइट पर मनी इन द बैंक लैडर मैचों में हिस्सा लेने वाले टॉप 10 रैसलरों की लिस्ट जारी की है।
मनी इन द बैंक लैडर मैचों में हिस्सा लेने वाले टॉप 10 रैसलर्स:
10. कार्मेला 9. शैल्टन बैंजामिन 8. सैथ रॉलिंस 7. डॉल्फ जिगलर 6. डेनियल ब्रायन 5. सीएम पंक 4. रैंडी ऑर्टन 3. क्रिस जैरिको 2. केन 1. ऐज WWE द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में उन सभी रैसलरों के नाम हैं, जिन्होंने MITB ब्रीफकेस जीतकर उसकी गरिमा को बढ़ाया है। लिस्ट में टॉप पर ऐज हैं, जिन्होंने पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता था। इसके अलावा WWE ने विवादित सुपरस्टार सीएम पंक को रखा है, वो मनी इन द बैंक इतिहास के इकलौते रैसलर हैं, जिन्होंने 2 बार ब्रीफकेस अपने नाम किया है। कार्मेला ने पहला विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतकर इतिहास रचा था, उनका नाम 10वें रैसलर के तौर पर रखा गया है। वहीं 8वां नाम सैथ रॉलिंस का है, जिन्होंने साल 2014 का MITB ब्रीफकेस जीता था। सैथ ने रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट मैच में ब्रीफकेस कैश-इन कर सारी दुनिया को चौंका दिया था। वो रैसलमेनिया में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन करने वाले पहले रैसलर बने थे और उन्होंने रोमन रेंस को पिन करके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी हासिल की थी।