मनी इन द बैंक WWE के सबसे खास पे-पर-व्यू शो में से एक होता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यहां होने वाले मनी इन द बैंक लैडर मैच हैं, जिसमें जीतने वाले सुपरस्टार को एक ब्रीफकेस मिलता है। ब्रीफकेस जीतने वाला सुपरस्टार कभी भी 1 साल के दरमियान किसी भी WWE चैंपियन के खिलाफ कैश-इन कर सकता है। कैश-इन करने के बाद वो सुपरस्टार मैच का हिस्सा बन जाएगा और उसे टाइटल जीतने का मौका मिलता है। साल 2018 में 2 मनी इन द बैंक लैडर मैच होंगे, एक विमेंस रैसलरों के लिए तो वहीं दूसरा मैंस रैसलरों के लिए। WWE ने घोषणा की है कि इस बार दोनों ही लैडर मैचों में 8 रैसलर हिस्सा लेंगे, जिसमें 4 रॉ और 4 स्मैकडाउन के होंगे। मैंस लैडर मैच की स्थिति लगभग पूरी तरह से स्पष्ठ हो चुकी है। 6 रैसलरों के नामों का एलान हो चुका है, जबकि बाकी बचे 2 के बारे में जानकारी आने वाले दिनों में मिल जाएगी।
मैंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स:
-ब्रॉन स्ट्रोमैन: केविन ओवंस को सिंगल्स मैच में हराकर क्वालीफाई किया -फिन बैलर: रोमन रेंस और सैमी जेन को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराकर लैडर मैच में जगह बनाई -द मिज: यूएस चैंपियन जैफ हार्डी को मात देकर मैच के लिए क्वालीफाई किया -रुसेव: डेनियल ब्रायन को मात देकर रुसेव लैडर मैच का हिस्सा बने -बॉबी रुड: नो वे होज़े और बैरन कॉर्बिन को शिकस्त दी -केविन ओवंस: बॉबी लैश्ले और इलायस को हराकर क्वालीफाई किया -न्यू डे: द बार को हराकर जीते। बिग ई, जेवियर वुड्स और कोफी में से कोई एक ही रैसलर लैडर मैच का हिस्सा हो पाएगा -समोआ जो: जो ने ट्रिपल थ्रैट मैच में बिग कैस और डेनियल ब्रायन को हराकर लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया
विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लेने वालीं सुपरस्टार्स
-एंबर मून: साशा बैंक्स और रूबी रायट को हराकर मैच के लिए क्वालीफाई किया -शार्लेट फ्लेयर: पेटन रॉयस को मात देकर शार्लेट ने जगह बनाई -एलेक्सा ब्लिस: ट्रिपल थ्रैट मैच में बेली और मिकी जेम्स को हराकर क्वालीफाई किया -बैकी लिंच: मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराया -लाना: रुसेव की पत्नी लाना ने द आइकोनिक्स की बिली के को हराकर लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया -नेओमी: 2 बार की पूर्व विमेंस चैंपियन नेओमी ने सिंगल्स मैच में सोन्या डेविल को मात देकर लैडर मैच में जगह बनाई -नटालिया: WWE रॉ में डैना ब्रूक, लिव मॉर्गन, साराह लोगन को फैटल 4 वे मैच में हराकर नटालिया ने डैलर मैच में जगह बनाई। -साशा बैंक्स: गौंटलेट मैच में साशा बैंक्स ने जीत हासिल कर मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया क्या आपको लगता है कि रोमन रेंस को भी मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल किया जाना चाहिए था? अगर हां, तो नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर कारण बताएं।