विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लेने वालीं सुपरस्टार्स
-एंबर मून: साशा बैंक्स और रूबी रायट को हराकर मैच के लिए क्वालीफाई किया -शार्लेट फ्लेयर: पेटन रॉयस को मात देकर शार्लेट ने जगह बनाई -एलेक्सा ब्लिस: ट्रिपल थ्रैट मैच में बेली और मिकी जेम्स को हराकर क्वालीफाई किया -बैकी लिंच: मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराया -लाना: रुसेव की पत्नी लाना ने द आइकोनिक्स की बिली के को हराकर लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया -नेओमी: 2 बार की पूर्व विमेंस चैंपियन नेओमी ने सिंगल्स मैच में सोन्या डेविल को मात देकर लैडर मैच में जगह बनाई -नटालिया: WWE रॉ में डैना ब्रूक, लिव मॉर्गन, साराह लोगन को फैटल 4 वे मैच में हराकर नटालिया ने डैलर मैच में जगह बनाई। -साशा बैंक्स: गौंटलेट मैच में साशा बैंक्स ने जीत हासिल कर मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया क्या आपको लगता है कि रोमन रेंस को भी मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल किया जाना चाहिए था? अगर हां, तो नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर कारण बताएं।