ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए WWE में सुनहरा दौर चल रहा है। भले ही स्ट्रोमैन अब तक WWE में कोई भी बड़ा सिंगल्स टाइटल ना जीतें हो, लेकिन वो रॉ का एक अहम हिस्सा हैं। रैसलमेनिया में टैग टीम टाइटल, ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में जीत, बैकलैश में बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर जीत हासिल करने वाले स्ट्रोमैन ने रॉ में आकर मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल किए जाने की बात कही। WWE रॉ में केविन ओवंस को हराकर स्ट्रोमैन ने मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया। बैकस्टेज जाने के बाद WWE के रिपोर्टर/प्रेजेंटर माइक रोम ने ब्रॉन स्ट्रोमैन से सवाल किया। बीच सवाल में ही स्ट्रोमैन ने बात काट दी और गुस्से में कहा, "मुझे मनी इन द बैंक के लिए कोई न्यौता नहीं दिया गया था। मुझे मौका मिला था और उसे मैंने हासिल किया, जैसा मैं हर हफ्ते करता हूं। मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं उस पर खरा उतरता हूं। मनी इन द बैंक लैडर मैच में सभी सुपरस्टार्स का बुरा हाल कर दूंगा और MITB कॉन्ट्रैक्ट जीतकर ही रिंग से निकलूंगा।"
आपको बता दें कि इस हफ्ते की रॉ के बाद अब लैडर मैच के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा फिन बैलर क्वालीफाई कर चुके हैं। कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत में बताया कि मनी इन द बैंक पीपीवी में सिर्फ 2 ही लैडर मैच होंगे, जिसमें एक मैंस और एक विमेंस रैसलरों के लिए होगा। कर्ट एंगल के सैगमेंट के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में आ गए और डिमांड करने लगे कि उन्हें मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल किया जाए। जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने स्ट्रोमैन की बात में सहमति जताई, लेकिन केविन ओवंस ने आकर काम बिगाड़ दिया। केविन का कहना था कि उन्हें मनी इन द बैंक लैडर मैच में मौका मिलना चाहिए। इस सैगमेंट के बाद केविन और स्ट्रोमैन का मैच बुक कर दिया, जिसे स्ट्रोमैन ने जीतकर मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाई किया