रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने ब्रॉक लैसनर रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उनके रास्ते में जो भी विरोधी रैसलर आया है, लैसनर ने उनकी जमकर धुलाई की है। ब्रॉक लैसनर को चैंपियन बने हुए 399 दिन हो गए हैं और WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक होगा क्योंकि बैकलैश में ब्रॉक लैसनर का कोई भी मैच बिक नहीं किया गया है। 17 जून को होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले ही लैसनर सीएम पंक के 434 दिन तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। माना जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर अब अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए मनी इन द बैंक पीपीवी में उतरेंगे। सबसे बड़ा सवाल ये है कि MITB में लैसनर किसके खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। फिलहाल WWE के इस पीपीवी के लिए 2 रैसलरों के नाम सबसे आगे चल रहे हैं, जिनमें रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम काफी आगे है। ट्विटर पर एक यूज़र ने रैसलिंग के जानकार डेव मैल्टजर से सवाल किया कि क्या मनी इन द बैंक 2018 में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉक लैसनर का मैच देखने को मिलेगा?
@davemeltzerWON Could you see WWE doing Strowman vs Lesnar in Chicago at Money in the Bank 2018?
— Michael Kohl (@MichaelJKohl) May 5, 2018
डेव मैल्टजर ने जवाब देते हुए कहा कि ये WWE के पास मौजूद 2 विकल्पों में से एक हैै।
One of two options https://t.co/wQa3pzX9DX
— Dave Meltzer (@davemeltzerWON) May 5, 2018
जाहिर सी बात है कि WWE के पास दूसरा विकल्प रोमन रेंस हैं। अगर WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ लैसनर का मैच नहीं करवाएगी तो फिर मनी इन द बैंक में रोमन vs लैसनर का मैच होगा। आपको बता दें कि ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए स्टील केज मैच में बड़ा ही विवादित अंत निकला था। माना जा रहा था कि स्टील केज के बाहर पहले रोमन रेंस का पैर छुआ था, लेकिन रैफरी ने इस बात के लिए माफी भी मांग ली थी। फिर एक वीडियो सामने आई कि रोमन रेंस का सिर्फ एक ही पैर जमीन पर छुआ था और उनका दूसरा पैर एपरन पर लगा हुआ था।