WWE Money In The Bank रिजल्ट्स: 20 जून, 2016

wwe cover image

जिस पीपीवी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो लॉस वेगास के टी मोबाइल एरिना में हुई। मनी इन द बैंक में दर्शकों को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले। मनी इन द बैंक पीपीवी को साल का सबसे बेहतरीन पीपीवी कहना गलत नहीं होगा। इसमें एजे स्टाइल्स और जॉन सीना का सामना हुआ, एक कड़े मैच के बाद एजे स्टाइल्स को जीत नसीब हुई। वहीं लैडर्स मैच में 6 दिग्गज आमने सामने हुए, जिसमें जीत डीन एम्ब्रोज की हुई। WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस एक दूसरे का आमने सामने थे। रोमन रेंस को सैथ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तभी डीन ने आकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश इन कर दिया और वो चैंपियन बन गए। मनी इन द बैंक के सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर: # गोल्डन ट्रूथ Vs फैंडैंगो, टायलर ब्रीज (किक ऑफ मैच) mi 20-  fandango मनी इन द बैंक की शुरुआत गोल्डन ट्रूथ और फैंडेंगो, टायलर ब्रीज के साथ मैच से हुई। मैच की शुरुआत से ही आर ट्रूथ ने दोनों की जमकर धुलाई की। फैंडैंगो और ब्रीज की जोडी गोल्डन ट्रूथ की जोड़ी के सामने बड़ी ही बेबस सी नजर आई। टायलर ब्रीज और फैंडेंगो ने गोल्डस्ट पर हमला करने की कोशिश की, तभी रिंग के बाहर खड़े आर ट्रूथ ने ब्रीज को पकड़कर बाहर कर दिया। गोल्डस्ट ने फैंडेंगो को चित कर जीत हासिल की। # लूचा ड्रैगंस Vs डडली बॉय्ज mi 20- lucha WWE की सबसे बेहतरीन टैग टीम में से एक डडली बॉय्ज का सामना फुर्तीले लूचा ड्रैगंस के साथ हुआ। सिनकारा और कलिस्टो की जोड़ी ने बबा रे और डी वोन डडली की जोड़ी को शुरु से ही छका कर रखा। कलिस्टो पर हमला करने गए डी वोन डडली ने अपनी ही जोड़ीदार बबा रेय को ही क्लोथलाइन दिया। लूचा ड्रैगंस ने बबा रेय डडली पर ड्रैगंस बॉम्ब का इस्तेमाल कर जीत हासिल की। # न्यू डे Vs वॉडविलंस Vs एंजो, कैस Vs कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ mi 20- tag team मनी इन द बैंक में टैग टीमों के बीच फैटल फोर 4 वे मैच हुआ। WWE टैग टीम चैंपियन न्यू डे का सामना कुछ समय पहले ही रोस्टर में आई तीनों टीमों के साथ हुआ। चारों ही टीमें एक-एक करके रिंग में दाखिल हुई। चारों टीमे में से सिर्फ 2 ही रैसलर अंदर रह सकते थे। शुरुआत में कोफी किंग्स्टन और कार्ल एंडरसन ने मैच की शुरुआत की। चारों टीमों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। सभी टीमों के सदस्यों ने एक दूसरे पर दाव लगाकर हराने की कोशिश की। कोफी किंग्स्टन और एंजो एमोरे ने एक दूसरे को काफी छकाया। उसके बाद सभी टीमों के रैसलर एक दूसरे को मारने लगे और एक दूसरे को रिंग से बाहर कर दिया। रिंग में सभी कैस, एंजो एमोरे और न्यू डे बची और उसके बाद दोनों ही टीमें एक दूसरे से भिड़ी। सभी टैग टीमों ने एक दूसरे को रिंग के अंदर और बाहर ले जाकर मारा। आखिर में न्यू डे ने वॉड विलंस के एडेन इंग्लिश को पिन पर फैटल फोर वे मैच जीता। # बैरन कॉर्बिन Vs डॉल्फ जिगलर mi 20- baron रैसलमेनिया 32 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने वाले बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिग्लर की दुश्मनी लगातार बढ़ रही है। रैसलमेनिया के बाद लगभग सभी पीपीवी में इन दोनों का सामना हुआ है। मनी इन द बैंक में भी दोनों ही स्टार्स एक दूसरे के सामने थे। अपनी पिछले हर मुकाबले की तरह इस बार भी पूरे मैच में सिर्फ बैरन कॉर्बिन हावी रहे। आखिर में जीत बैरन कॉर्बिन के हाथ लगी। # शार्लेट, डाना ब्रूक Vs नताल्या, बैकी लिंच mi 20- natie WWE विमेंस चैंपियनशिप शार्लेट और डाना ब्रूक ने जोड़ी बनाकर नताल्या और बैकी लिंच से मुकाबला किया। शार्लेट और ब्रूक ने अपनी विरोधी नताल्या की खूब पिटाई की। नताल्या ने वापसी करते हुए पहले ब्रूक को बाहर किया औऱ उसके बाद शार्लेट को। नताल्या ने फिर बैकी को टैप कर दिया। बैकी लिंच ने रिंग में आते ही शार्लेट और ब्रूक को क्लोथलाइन दी। बैकी ने शानदार रैसलिंग करते हुए रोप पर चढ़कर दोनों को किक मारी। लेकिन वो जीत नहीं पाई। मैच के दौरान नताल्या ने शार्लेट को शार्प शूटर में जकड़ लिया लेकिन ब्रूक ने आकर उन्हें छुडवाया। दखलअंदाजी का फायदा उठाते हुए विमेंस चैंपियन शार्लेट ने नताल्या पर नैचुरल सेलेक्शन लगाकर जीत हासिल की। मैच के बाद नताल्या ने अपनी साथी बैकी लिंच की पिटाई शुरु कर दी। उसके बाद नताल्या रोते हुए एरिना में अंदर चली गई। # अपोलो क्रूज Vs शेमस mi 20- apollo मनी इन द बैंक के एक मैच में अपोलो क्रूज का सामना शेमस के साथ हुआ। अपोलो ने अपनी चुस्ती फुर्ती पर फायदा उठाते हुए मैच में शुरुआती बढ़त बनाकर शेमस को हराने की कोशिश की, लेकिन शेमस ने किक आउट कर दिया। क्रूज ने रोप के ऊपर से शेमस को बाहर कर दिया। इस मैच को अपोलो क्रूज ने जीतने में कामयाबी पाई। # जॉन सीना Vs एजे स्टाइल्स mi 20- john aj जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच इस ड्रीम मैच का इंतजार दुनिया भर के रैसलिंग फैंस को था। एक तरफ WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार थे, तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया भर की रैसलिंग प्रोमोशन में नाम कमा चुके एजे स्टाइल्स। ये मैच मनी इन द बैंक में आकर्षण का मुख्य केंद्र था। दोनों रैसलरों के रिंग में आते ही पूरा एरिना दर्शकों की चैंट से गूंज उठा। शुरुआत में दोनों ही रैसलरों ने संभलकर फाइट किया। एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना पर मुक्कों की बारिश सी कर दी। लेकिन सीना खुद को संभालने में कामयाब रहे। सीना ने एजे स्टाइल्स को बैक बॉडी ड्रॉप दिया। जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को एसटीएफ में जकड़ लिया, लेकिन एजे ने हार न मानते हुए टैप नहीं किया। जॉन सीना एजे स्टाइल्स को AA देने गए, लेकिन एजे ने जॉन पर काफ क्रशर लगा दिया। जॉन सीना ने रोप को पकड लिया, जिसकी वजह से वो बच गए। दोनों रैसलरों ने एक दूसरे पर कई वार किए, लेकिन कोई भी हार मानने वाला नहीं था। जॉन सीना ने एक बार फिर एजे स्टाइल्स को AA देने के लिए कंधों पर उठाया, तभी एजे की लात रैफरी को लगी और वो रिंग के बाहर हो गए। सीना ने एजे को AA दिया, लेकिन वहां कोई भी मैच ऑफीशियल नहीं था। तभी कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने एंट्री कर जॉन सीना को चित कर दिया। वो एजे स्टाइल्स को जॉन सीना के ऊपर रखकर भाग गए, तभी रैफरी ने आकर काउंटिंग की और मैच एजे स्टाइल्स के नाम हुआ। # यूएस चैंपियन रूसेव Vs टाइटल ओ नील mi 20 us champ मनी इन द बैंक में यूएस चैंपियन रूसेव टाइटस ओ नील के सामने अपना टाइटल डिफेंड करते नजर आए। बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव ने टाइटल ओ नील को बुरी तरह मारा। आखिर में जीत रूसेव के हाथ लगी और वो अपना टाइटल डिफेंड कर पाए। # लैडर्स मैच mi 20- ladders मनी इन द बैंक के मुख्य आकर्षण लैडर्स मैच में एक एक करके स्टार्स की एंट्री रिंग में हुई। रिंग में सबसे आखिरी एंट्री लुनाटिक फ्रिंज डीन एम्ब्रोज ने ली। मैच शुरु होते ही सभी रैसलरों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। केविन ओवंस और सैमी जेन, एम्ब्रोज और जैरिको, डैल रियो और सिजेरो आपस में लड़ने लगे। क्रिस जैरिको रिंग के बाहर जाकर लैडर लाने की कोशिश करने लगे, तभी सिजेरो उनके ऊपर कूद गए और जैरिको लैडर के साथ नीचे गिर गए। केविन ओवंस और सैमी जेन रिंग के बाहर लैडर को लेकर लड़ने लगे। डीन एम्ब्रोज ने रिंग के अंदर जैरिको को लैडर के ऊपर पटक दिया। जैरिको ने एम्ब्रोज को लैडर के बीच में डालकर मारने लगे। सिजेरो ने रिंग में कोनों में खड़े जैरिको, एम्ब्रोज और डैल रियो को अपर कट देना शुरु किया। तभी केविन ओवंस ने आकर सिजेरो को लैडर में दे मारा। मैच में सबसे पहले सैमी जेन ने लैडर लगाकर ब्रीफकेस की ओर बढ़ना शुरु किया। लेकिन उन्हें डैल रियो ने रोक दिया। उसके बाद डैल रियो ने लैडर पर जाने की कोशिश की, वो ब्रीफकेस के पास पहुंच गए थे, सिजेरो ने उनको रोकने की कोशिश की। उसके बाद सिजेरो लैडर पर चढ़ने भागे, तभी एम्ब्रोज ने उन्हें उतारकर डर्टी डीड्स दिया। फिर लैडर पर चढ़ने को लेकर जैरिको और एम्ब्रोज लड़ने लगे। उसके बाद सैमी जेन भी आ गए, तभी केविन ओवंस ने लैडर को ही गिरा दिया। मैच के दौरान सिजेरो ने डैल रियो और जैरिको को घुमाया। सैमी जेन ने ब्रीफकेस को छू लिया था, तभी डैल रियो ने उनके खिलाफ आ गए। रिंग में तीन लैडर लगाकर सभी एक दूसरे को मारने लगे। उसके बाद सभी को छकाते हुए डीन एम्ब्रोज ने ब्रीफकेस को अपने नाम किया। अब ये तय हो गया था कि डीन एम्ब्रोज पहली बार WWE चैंपियन बनकर रहेंगे। # सैथ रॉलिंस Vs रोमन रेंस mi 20 winner अपनी चैंपियनशिप कभी न हारने वाले सैथ रॉलिंस का सामना WWE चैंपियन रोमन रेंस के साथ हुआ। इस मैच में सबसे पहले सैथ रॉलिंस रिंग में आए और उसके बाद रोमन रेंस की वापसी हुई। रोमन रेंस की दर्शकों की भारी बू का सामना करना पड़ा। मैच की शुरुआत में दोनों रैसलरों ने संभलकर खेलते हुए एक दूसरे के दाव समझने की कोशिश की। शुरु में रोमन रेंस के हावी होने के बाद सैथ रॉलिंस ने वापसी की। फिर रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को समाओन ड्रॉप दिया। रोमन रेंस मैच में पूरी तरह हावी नजर आए। सैथ ने वापसी करते हुए रोमन रेंस को रिंग के बाहर सीढ़ियों में दे मारा। रिंग में जाकर रोमन ने सैथ को पावर बॉम्ब दिया लेकिन सैथ बच गए। सैथ रॉलिंस ने रोमन को पैडीग्री देने की कोशिश की, रोमन रेंस ने उनकी पीछे फेंक दिया और सैथ को सुपर मैन पंच दिया। सैथ ने रोमन को उठाकर रिंग साइड पटक दिया, तभी रोमन रेंस सैथ को सुपर मैन पंच दिया। सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस की पैडीग्री दी और वो WWE के नए चैंपियन बन गए। तभी डीन एम्ब्रोज ने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कर लिया। डीन एम्ब्रोज ने सैथ को डर्टी डीड्स दिया और वो WWE में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications