स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूजिव पीपीवी मनी इन द बैंक की शुरुआत महिला रैसलरों के लैडर मैच के साथ हुई। सभी स्टार्स के बीच हुए शानदार लैडर मैच में एक पल ऐसा आया जिसके बाद सभी हैरानी में पड़ गए। बैकी लिंच ने कार्मेला को पावरबॉम्ब देकर लैडर पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन जेम्स एल्सवर्थ ने उन्हें धक्का देकर लैडर से गिरा दिया। उसके बाद जेम्स एल्सवर्थ खुद लैडर पर चढ़ गए और उन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस निकालकर कार्मेला को दे दिया। जिसके बाद कार्मेला मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जीतने वाली पहली महिला WWE सुपरस्टार बन गईं। इसके अलावा शो में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। अब माना जा सकता है कि जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी का अंत हो गया है। क्या अगले स्मैकडाउन लाइव में कोई और WWE सुपरस्टार जिंदर महल को चैलेंज करेगा ? वहीं मनी इन द बैंक पीपीवी के मेन इवेंट मैच में मैन्स रैसलरों के बीच लैडर मैच देखने को मिला। शिंस्के नाकामुरा एंट्री कर रहे थे, जिसके बाद बैरन कॉर्बिन ने उनपर अटैक कर दिया और मैडिकल अधिकारी नाकामुरा को बैकस्टेज ले गए। मैच की शुरुआत 6 की बजाय 5 रैसलरों से हुई, लेकिन करीब आधा मैच गुजर जाने के बाद नाकामुरा रिंग में आए। आखिर में बैरन कॉर्बिन ने लैडर पर चढ़कर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम किया। WWE मनी इन द बैंक पीपीवी के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: किकऑफ मैच में हाइप ब्रोस ने द कोलंस को शिकस्त दी