Theory: WWE Raw के हालिया एपिसोड के शुरुआती सैगमेंट में मिस्टर मनी इन द बैंक (Money in the Bank) थ्योरी (Theory) बाहर आए। उनका समरस्लैम (SummerSlam) के लिए मैच तय हो चुका है और उन्होंने अपने कैशइन प्लान के बारे में भी बात की। अब एक छोटी क्लिप सामने आई है, जिसमें ब्रीफ़केस के अंदर रखी चीज़ें दिखाई दे रही हैं।WWE@WWECATCH!@_Theory1 #WWERaw716148CATCH!@_Theory1 #WWERaw https://t.co/oj8HWJtV82Raw में थ्योरी ने WWE यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले को कन्फ्रंट किया और SummerSlam 2022 में रीमैच के लिए चैलेंज कर दिया। आपको याद दिला दें कि Money in the Bank में थ्योरी को हराकर लैश्ले नए यूएस चैंपियन बने थे।हालांकि SummerSlam में उनके जॉन सीना के साथ मैच की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब वो लैश्ले से भिड़ेंगे। इससे उन रिपोर्ट्स को भी तूल मिला है कि थ्योरी बनाम जॉन मैच WrestleMania 39 में हो सकता है।The Brass Ring@TheBrassRing1Nice botch there from Theory, must have already lost his contract…1Nice botch there from Theory, must have already lost his contract… https://t.co/jTuyPf2npwRaw के हालिया एपिसोड में थ्योरी ने ब्रीफ़केस से बॉबी लैश्ले पर अटैक किया। इस बीच गलती से ब्रीफ़केस खुल गया था, हालांकि ब्रीफ़केस खुलने के दौरान कैमरा उसे पीछे की ओर से रिकॉर्ड कर रहा था, इसलिए स्क्रीन पर ब्रीफ़केस में रखी चीज़ों नहीं देखा नहीं जा सका।थ्योरी के MITB विजेता बनने से भड़क उठे थे WWE फैंसCaden Alvis@CadenAlvis05Fans leaving immediately after Theory wins the Money in the Bank… WWE just can’t help themselves #MITB42738Fans leaving immediately after Theory wins the Money in the Bank… WWE just can’t help themselves #MITB https://t.co/Ml33NcTslC"थ्योरी के Money in the Bank विजेता बनने के तुरंत बाद फैंस एरीना छोड़कर जाने लगे थे। WWE का कुछ नहीं हो सकता।"Jascha42 ⚔️⚖️🐍🔥@Jascha421@LouisNevers @SuperCardButti @JobberNationTV And honestly? Theory NEVER should have been in the MITB match to begin with.@LouisNevers @SuperCardButti @JobberNationTV And honestly? Theory NEVER should have been in the MITB match to begin with."मैं सच कहूं तो थ्योरी को Money in the Bank लैडर मैच में जीतना तो दूर की बात इसमें जगह भी नहीं मिलनी चाहिए थी।"Lisa Lockhart ~ Lockhart Wrestling Club@PegCityWrestleTheory is a cheap little twerp that NEVER should have won MITB #WWERawTheory is a cheap little twerp that NEVER should have won MITB #WWERaw"थ्योरी एक बेकार रेसलर हैं, जिन्हें MITB कॉन्ट्रैक्ट नहीं जीतना चाहिए था।"Craig A. Brenner@craig_a_brennerWhen I think about how awful Austin Theory winning MITB is, I just remember that at least it isn’t Raw Underground. #WWERaw1When I think about how awful Austin Theory winning MITB is, I just remember that at least it isn’t Raw Underground. #WWERaw"मैं सोचता हूं कि ऑस्टिन थ्योरी का MITB कॉन्ट्रैक्ट जीतना कितना बेकार फैसला है, लेकिन तब मैं Raw Underground के बारे में सोच लेता हूं।"Kevin@KevinTalks12Theory being MITB winner still makes my head shake in disappointment. #WWERaw1Theory being MITB winner still makes my head shake in disappointment. #WWERaw"थ्योरी के हाथ में MITB ब्रीफ़केस को देखकर मुझे निराशा होने लगती है।"🇻🇬 🇻🇮@GeoffRhymerI’ll rather have Chad Gable in the MITB and winning it than THEORY #WWERAW32I’ll rather have Chad Gable in the MITB and winning it than THEORY #WWERAW"मैं थ्योरी के बजाय चैड गेबल को MITB विनर के रूप में देखना पसंद करता।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।