रैसलर केवल अपनी प्रतिभा के दम पर आगे नहीं बढ़ता, उसके आगे बढ़ने में उसके किरदार की भी अहम भूमिका होती है। लेकिन आज के समय में केवल किरदार ही काफी नहीं है। रैसलर को उसके नाम की अलग पोशाख भी होनी चाहिए।
ऐसे कई रैसलर्स हैं, जिनका किरदार उनकी पोशाक या मास्क पर निर्भर था, जैसे केन और रे मिस्टेरिओ। अंडरटेकर का काला लम्बा जैकेट या फिर फिर रिक फ्लेयर की रोब, ये सब रैसलर्स की पहचान बन गयी।
लेकिन सभी रैसलर्स के पास अच्छे किरदार या अच्छी पोशाख नहीं होती। इन्ही ख़राब पोशाख के कारण कई रैसलर्स को सभी के सामने शर्मिंदा होना पड़ा।
ये 10 सबसे ख़राब पोशाक पहनने रैसलर्स:#10 जैक राइडर
मौजूदा समय में जैक राइडर एक बहुत ही मजेदार रैसलर हैं। यूट्यूब के शो पर उन्होंने अपने रिंग के किरदार में सभी दर्शकों को व्यस्त रखा। यहाँ पर उनके चमकीले रंग के पोशाक ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
लेकिन उनसे फैशन में एक गलती हो गयी। वे एक टांग की लम्बी और दूसरे टांग की छोटी पैंट पहनकर आ गए। दर्शकों को खुश होना चाहिए क्योंकि उन्हें इस रूप को जल्द ही छोड़ दिया।