रैसलर केवल अपनी प्रतिभा के दम पर आगे नहीं बढ़ता, उसके आगे बढ़ने में उसके किरदार की भी अहम भूमिका होती है। लेकिन आज के समय में केवल किरदार ही काफी नहीं है। रैसलर को उसके नाम की अलग पोशाख भी होनी चाहिए। ऐसे कई रैसलर्स हैं, जिनका किरदार उनकी पोशाक या मास्क पर निर्भर था, जैसे केन और रे मिस्टेरिओ। अंडरटेकर का काला लम्बा जैकेट या फिर फिर रिक फ्लेयर की रोब, ये सब रैसलर्स की पहचान बन गयी। लेकिन सभी रैसलर्स के पास अच्छे किरदार या अच्छी पोशाख नहीं होती। इन्ही ख़राब पोशाख के कारण कई रैसलर्स को सभी के सामने शर्मिंदा होना पड़ा। ये 10 सबसे ख़राब पोशाक पहनने रैसलर्स: #10 जैक राइडर मौजूदा समय में जैक राइडर एक बहुत ही मजेदार रैसलर हैं। यूट्यूब के शो पर उन्होंने अपने रिंग के किरदार में सभी दर्शकों को व्यस्त रखा। यहाँ पर उनके चमकीले रंग के पोशाक ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। लेकिन उनसे फैशन में एक गलती हो गयी। वे एक टांग की लम्बी और दूसरे टांग की छोटी पैंट पहनकर आ गए। दर्शकों को खुश होना चाहिए क्योंकि उन्हें इस रूप को जल्द ही छोड़ दिया। #9 मैट हार्डी अगर आपको रैस्लिंग में लम्बे समय तक बने रहना है तो आपको किरदार के साथ साथ रोल में भी बदलाव लाने की ज़रूरत है। लेकिन मैट हार्डी का किरदार "ब्रोकन" औंधे मुँह गिरा। उनके बाल देखकर ऐसा लगता था कि जैसे उन्हें अभी-अभी शॉक लगा होगा। इसके ऊपर से उनका एक्सेंट भी अजीब और बनावटी था। #8 द शॉकमास्टर फ्रेंड ऑटमन के करियर को हमेशा उनके मजाकिया डेब्यू के लिए याद रखा जाएगा। वें WCW में स्टिंग, डस्टिन रोड्स और डेवी बॉय स्मिथ के साथ फवॉरित के रूप में आनेवाले थे। लेकिन वें फिसल कर उस दिवाल पर गिर गए जिन्हें वें तोड़नेवाले थे। ये लाइव टेलीकास्ट में हुआ और इसपर बाकि रैसलर्स की हंसी छुट गयी। इसपर से उनके कपड़ों ने और ज्यादा मज़ाक बनाया। वें पर्पल रंग के स्ट्रोम ट्रूपर वाले चमकीले मास्क पहन कर आएं थे। ऊपर से उनकी जीन्स और जैकेट। #7 हाई एनर्जी ओवन हार्ट और कोको बी के जोड़ी को अजीब नाम दिया गया था- हाई एनर्जी। लेकिन टीम का आउटफिट ज्यादा अजीब था। नीले-पीले रंग के लूज़ पैन्ट्स और ऊपर से हरे और गुलाबी रंग में चेक शर्ट। इसे देखकर ऐसा लग रहा था की इसे कूड़े से कपड़ों के टुकड़ों से बनाया गया हो। इनकी जोड़ी अच्छी थी लेकिन इनके कपड़ें नहीं। #6 बैस्टिव बूगर WWE में कई अजीब नाम रखे गए थे और कई बार इन नामों ने दूसरे को शर्मसार किया। वें ऐसे किरदार थे जिनके आखिरी नाम का मतलब था "नस्ल म्यूकस।" ख़राब नाम के साथ उन्हें एक सिंगलेट दिया गया था जिससे वें हंचबैक दिख सकें। ख़राब रिंग काबिलियत के कारण उनका किरदार फ्लॉप हुआ और माइक सैम आगे की शर्मिंदगी से बचे। #5 मैक्स मून मैक्स मून को एक बाहरी दुनिया से आया हुआ इंसान कहा जाने लगा। लेकिन दर्शकों ने उन्हें पसंद नहीं किया। ऊपर से यहाँ पर उनके आउटफिट ख़राब था। उनके कपड़ों पर पटाखे और सर्किट लगे थे, मनो जिसे कबाड़ से सामान खरीद कर उनके कपडे बनाये गए। WWE ने इन कपड़ों के लिए $13,000 खर्च किये। WWE ने इसकी इजाजत कैसे दे सकते हैं? #4 गोल्डस्ट 90 के दशक में गोल्डस्ट का किरदार काफी लोकप्रिय था। वें अपने काम में इतने अच्छे थे की दर्शकों को उनके पुरुष होने पर सवाल खड़े होने लगा। इस किरदार में उनका साथ दिया करती थी लूना वाचून। वें मेटालिक ब्रा पहनने लगे। इस तरह के कपडे भले ही उनके किरदार का हिस्सा हो, लेकिन उन्हें इस तरह आते देख सभी चौंक जाते थे। #3 नेकेड मिडिओन WWE को लगा की एक स्ट्रीकर गिम्मिक दर्शकों को पसंद आएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। डेनिस नाइट को मिनिस्ट्री ऑफ़ डार्कनेस में मिडिओन की भूमिका में थे उन्हें इस काम के लिए चुना गया। जैसा की इनका नाम है वें कुछ नहीं पहनते थे। शुक्र है की वें बूट्स और लम्बे थोंगस पहनते थे, निजी अंग छुपाने के लिए। पता नहीं किसी ने इस गिम्मिक के बारे में सोचा भी कैसे। #2 मैनटौर ये बैल है, न ये इंसान है अरे नहीं ये तो मैनटौर है। इस किरदार को क्यों बनाया गया, ये सोचनेवाली बात है। वें बैल का सूट पहनकर रिंग में उतरते थे और उनका आधा शारीर इससे ढका रहता था। रिंग में वें ब्राउन सूट और पेंट किये काली आँख के साथ उतरते थे। शुक्र हैं यहाँ पर असली सिंघों का इस्तेमाल नहीं किया गया। उनका ये किरदार फेल रहा। #1 जाइंट गोंजालेज 7 फ़ीट 7 इंच के जाइंट पर कपड़ो पर मसेल्स दिखाना अच्छा निर्णय नहीं है और खासकर नकली बाल चिपका कर के तो बिल्कुल नहीं। लेकिन WWE के क्रिएटिव टीम ने ऐसा करने की सोची। जाइंट गोंजालेज का एकमात्र लोकप्रिय मैच था रैसलमेनिया 9 में अंडरटेकर के खिलाफ। यहाँ पर वें डेडमैन के चैलेंजर थे लेकिन लोग उन्हें उनकी ख़राब रिंग स्किल्स के लिए जानने लगे। लेखक: अर्चित माथुर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी