7 फ़ीट 7 इंच के जाइंट पर कपड़ो पर मसेल्स दिखाना अच्छा निर्णय नहीं है और खासकर नकली बाल चिपका कर के तो बिल्कुल नहीं। लेकिन WWE के क्रिएटिव टीम ने ऐसा करने की सोची। जाइंट गोंजालेज का एकमात्र लोकप्रिय मैच था रैसलमेनिया 9 में अंडरटेकर के खिलाफ। यहाँ पर वें डेडमैन के चैलेंजर थे लेकिन लोग उन्हें उनकी ख़राब रिंग स्किल्स के लिए जानने लगे। लेखक: अर्चित माथुर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor