अगर आपको रैस्लिंग में लम्बे समय तक बने रहना है तो आपको किरदार के साथ साथ रोल में भी बदलाव लाने की ज़रूरत है। लेकिन मैट हार्डी का किरदार "ब्रोकन" औंधे मुँह गिरा। उनके बाल देखकर ऐसा लगता था कि जैसे उन्हें अभी-अभी शॉक लगा होगा। इसके ऊपर से उनका एक्सेंट भी अजीब और बनावटी था।
Edited by Staff Editor