फ्रेंड ऑटमन के करियर को हमेशा उनके मजाकिया डेब्यू के लिए याद रखा जाएगा। वें WCW में स्टिंग, डस्टिन रोड्स और डेवी बॉय स्मिथ के साथ फवॉरित के रूप में आनेवाले थे। लेकिन वें फिसल कर उस दिवाल पर गिर गए जिन्हें वें तोड़नेवाले थे। ये लाइव टेलीकास्ट में हुआ और इसपर बाकि रैसलर्स की हंसी छुट गयी। इसपर से उनके कपड़ों ने और ज्यादा मज़ाक बनाया। वें पर्पल रंग के स्ट्रोम ट्रूपर वाले चमकीले मास्क पहन कर आएं थे। ऊपर से उनकी जीन्स और जैकेट।
Edited by Staff Editor