ओवन हार्ट और कोको बी के जोड़ी को अजीब नाम दिया गया था- हाई एनर्जी। लेकिन टीम का आउटफिट ज्यादा अजीब था। नीले-पीले रंग के लूज़ पैन्ट्स और ऊपर से हरे और गुलाबी रंग में चेक शर्ट। इसे देखकर ऐसा लग रहा था की इसे कूड़े से कपड़ों के टुकड़ों से बनाया गया हो। इनकी जोड़ी अच्छी थी लेकिन इनके कपड़ें नहीं।
Edited by Staff Editor