WWE में कई अजीब नाम रखे गए थे और कई बार इन नामों ने दूसरे को शर्मसार किया। वें ऐसे किरदार थे जिनके आखिरी नाम का मतलब था "नस्ल म्यूकस।" ख़राब नाम के साथ उन्हें एक सिंगलेट दिया गया था जिससे वें हंचबैक दिख सकें। ख़राब रिंग काबिलियत के कारण उनका किरदार फ्लॉप हुआ और माइक सैम आगे की शर्मिंदगी से बचे।
Edited by Staff Editor