ये बैल है, न ये इंसान है अरे नहीं ये तो मैनटौर है। इस किरदार को क्यों बनाया गया, ये सोचनेवाली बात है। वें बैल का सूट पहनकर रिंग में उतरते थे और उनका आधा शारीर इससे ढका रहता था। रिंग में वें ब्राउन सूट और पेंट किये काली आँख के साथ उतरते थे। शुक्र हैं यहाँ पर असली सिंघों का इस्तेमाल नहीं किया गया। उनका ये किरदार फेल रहा।
Edited by Staff Editor