WWE द्वारा मुंबई में ट्राइआउट (नए रैसलरों के चुनाव के लिए ट्रायल) करवाया जा रहा है। इसमें भारत के 70 से ज्यादा लोग हिस्सा ले रहे हैं, जो भविष्य में WWE रैसलर बनना चाहते हैं। ये WWE द्वारा आयोजित कराया गया अब तक का सबसे बड़ा ट्राइआउट है।रैसलरों को सेलेक्ट करने की जिम्मेदारी WWE परफॉर्मेंस सेंटर के हैड कोच मैट ब्लूक और असिस्टेंट कोचों रॉबी ब्रूकसाइड, साराह स्टॉक, हार्टली जैक्सन के अलावा भारतीय रैसलरों- कविता देवी, सौरव गुर्जर, रिंकू सिंह, जीत रामा पर है। कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स और बिग ई भी ट्राइआउट में पहुंचे हुए हैं। WWE ने अपनी वेबसाइट पर ट्रायल में हिस्सा ले रहे कुछ भारतीयों के बारे में जानकारी दी है।WWE ट्राइआउट में हिस्सा लेने वाले कुछ रैसलरों के बारे में जानकारीसुनील कुमार- 7 फुट, 6 इंच लंबे और करीब 150 किलो वजनी रैसलर को 'द ग्रेट अंगार' के नाम से भी जाना जाता है।अली अकबर- प्रोफेशनल बॉडीबिल्ड अली 2013 में मिस्टर इंडिया रह चुके हैं। उन्होंने द ग्रेट खली के अंडर ट्रेनिंग हासिल की है।संजना जॉर्ज- संजना एक MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) फाइटर हैं, जिनका हार-जीत का रिकॉर्ड 5-1 का है।पवन कुमार- भारत की महान विमेंस रैसलर गीता फोगाट के पति पवन कुमार ने भी इस ट्राइआउट में हिस्सा लिया। View this post on Instagram ❤️ A post shared by Pawan Saroha (@pawankumar_saroha86) on Mar 1, 2019 at 3:19am PSTरिमी सिंह- 22 साल की रिमी सिंह पावरलिफ्ट के अलावा एक रैसलर भी हैं।श्वेता राठौड़- मुंबई की रहने वालीं श्वेता भारत की पहली महिला हैं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड फिटनेस फिजीक टाइटल जीता है।अंकुर बालियान- 23 साल के अंकुर जापान की अलग-अलक कंपनियों के लिए रैसलिंग करते हैं।नवनीत भाटी- 22 साल के भाटी ने 2018 में एक कम्पीटिशन के दौरान 700 पाउंड का वजन डेडलिफ्ट के जरिए उठाया।शैंकी सिंह- द ग्रेट खली के शिष्य रहे शैंकी 7 फुट लंबे हैं। उन्होंने 2017 में दुबई में हुए ट्राइआउट में भी हिस्सा लिया था। वो खली की CWE के भी हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। View this post on Instagram Happy Holi Dosto #cwe #thegreatkhali #Shankysingh #celebrate #holi #colours #lover A post shared by Shanky Singh (@shanky.singh19) on Mar 2, 2018 at 8:06pm PSTयोगेश जाधव- 23 साल के योगेश एक एक्टर होने के साथ-साथ MMA फाइटर भी हैं।बिक्रम सिंह- 6 फुट और 4 इंच लंबे सिंह भारत में कई सारे स्ट्रॉन्गमैन टाइटल जीत चुके हैं। View this post on Instagram The #WWETryoutIndia athletes were put to test with some drills outdoors. A post shared by WWE India (@wweindia) on Mar 4, 2019 at 5:20am PSTWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं