"WWE को उन्हें पुश जरूर देना चाहिए"- Backlash 2023 में चैंपियनशिप मैच हारने वाले फेमस Superstar का दिग्गज ने किया समर्थन

 ज़ेलिना वेगा को बैकलैश में हार का सामना करना पड़ा है
ज़ेलिना वेगा को बैकलैश में हार का सामना करना पड़ा है

Zelina Vega: WWE बैकलैश 2023 (Backlash 2023) में जे़लिना वेगा (Zelina Vega) का सामना रिया रिप्ली से स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद भी फैंस इस मैच में उनके इन रिंग वर्क की तारीफ कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है। WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने भी जे़लिना वेगा की तारीफ की है और फ्यूचर के लिए विश भी दी है।

Ad

हाल में WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग ने The Wrestling Time Machine शो में हिस्सा लिया था। इस शो के होस्ट मैक डेविस ने जे़लिना वेगा की तारीफ की थी और कहा था कि ऐसा लग रहा है कि WWE उन्हें जल्द ही बड़ा पुश दे सकते हैं। WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग ने भी उनके इस स्टेटमेंट का समर्थन किया और कहा कि WWE को उन्हें एक पुश देना चाहिए। जे़लिना वेगा को लेकर टेडी लॉन्ग ने कहा, '

"मुझे लगता है कि उन्हें एक पुश मिलना चाहिए। उनका रवैया बहुत अच्छा है। मैंने Backlash में उनके मैच को देखा था। मैं उनके मैच को देखता रह गया। वो अपने काम को लेकर बहुत गंभीर हैं, और वह इसे बहुत अच्छी तरह से करना चाहती हैं। वो एक शानदार रेसलर हैं और मुझे उम्मीद है कि फ्यूचर में उसके लिए भी सभी चीजें और ज्यादा होंगी।"

youtube-cover
Ad

WWE Draft 2023 के दौरान नज़र आए थे टेडी लॉन्ग

हाल में ही WWE ड्राफ्ट हुए थे। इस ड्राफ्ट के दौरान वो JBL के साथ नज़र आए थे। शो के दौरान उन्होंने कहा था कि कैटरिंग ही वो जगह है, जहां पर वो दिग्गजों के साथ बैठते थे। इस जगह पर बैठते ही उन्हें पुराने समय की याद आती है।

Ad

बता दें कि WWE में मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही ज़ेलिना वेगा इन रिंग एक्शन में नज़र आ रही है। उन्होंने अपने इन रिंग वर्क पर भी काफी ज्यादा काम किया है, जो अब फैंस को भी दिख रहा है। ऐसे में अब WWE उन्हें एक पुश दे सकता है। जे़लिना वेगा बेबीफेस और हील दोनों ही कैरेक्टर में नजर आ सकती हैं। ऐसे में फैंस को कई यादगार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications