ऐसा लगता है कि WWE के अधिकारियों की कोई भी योजना सफल नहीं हो रही है। वह किसी भी खाली जगह को आसानी से भर नहीं पा रहे हैं। पहले हमने बताया था कि ईसीडब्लू लीजेंड टॉमी ड्रीमर ने WWE अधिकारियों का प्रस्ताव ठुकरा दिया था और फिर पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शैल्टन बैंजामिन ने घोषणा की थी कि वह चोट के कारण WWE में वापसी नहीं करेंगे। अब ऐसा लगता है कि एक और पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन WWE के 'न्यू एरा' (नए युग) का हिस्सा बनने के मूड में नहीं है। रेसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लैटर की रिपोर्ट के मुताबिक WWE स्टार MVP ने वापसी का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। उनकी वापसी की अफवाह पिछले महीने फैली थी जब वह एनएक्सटी शो के दौरान बैकस्टेज पर दिखे थे। हालांकि बाद में MVP ने दावा किया था कि वह अपने पुराने दोस्त एनजेपीडब्लू से मिलने के लिए गए थे। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी। देखिए MVP का ट्वीट I am not signed with WWE. I went to NXT to visit friends. I promise you. Accepting bookings: BOOKMVPNOW@GMAIL.COM — MVP (@The305MVP) August 2, 2016 (मेरा WWE के साथ करार नहीं हुआ है। मैं एनएक्सटी अपने दोस्तों से मिलने गया था। आपसे वादा करता हूं। बुकिंग्स को स्वीकार कर रहा हूं।) अब 411मेनिया की खबर के मुताबिक WWE ने इंडिपेंडेंट सर्किट वाले इन स्टार्स को बहुत कम रकम का प्रस्ताव दिया और MVP समेत यह रेसलर्स अधिक रकम के हकदार हैं। यह मामला अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, पूर्व यूएस चैंपियन ने जोर दिया है कि वह वापसी नहीं कर रहे हैं।