WWE नेटवर्क इस साल होने वाले समरस्लैम पीपीवी को हिंदी में भी स्ट्रीम करेगा और यह पहला मौका होगा जब WWE नेटवर्क पर कोई पीपीवी हिंदी में आएगा। 21 अगस्त को सुबह 5 बजे से न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन शहर के बार्क्लेस सेंटर से शेजी सरदार और ओबेद कादवानी रिंगसाइड से एक्शन की लाइव कमेंट्री करेंगे। WWE के चीफ रेवेन्यू और मार्केटिंग ऑफिसर माइकल विल्सन ने कहा, "इंटरनेशल मार्किट में ग्रोथ को देखते हुए सबसे पहले हमारी प्राथमिकता इंडिया में बैठे फैंस हैं।इसी वजह से इस साल समरस्लैम WWE नेटवर्क पर हिंदी में आएगा, हमें पूरी उम्मीद है कि इससे और ज्यादा फैंस कंपनी के साथ जुड़ेंगे।" इस साल के समरस्लैम में WWE के सबसे बड़े स्टार्स हिस्सा लेंगे, जिसमें जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, जिंदर महल, नेओमी, एलेक्सा ब्लिस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, बेली, समोआ जो, द उसोज, द न्यू डे, नतालिया जैसे और भी बड़े स्टार्स हिस्सा लेंगे। समरस्लैम के बाद WWE के सारे पीपीवी हिंदी में भी टेलीकास्ट होंगे। फैंस इस साल के समरस्लैम को WWE नेटवर्क प्रोग्रामिंग पर अभी WWENetwork.com पर साइन करके देख सकते हैं। WWE नेटवर्क इकलौती ऐसी जगह है, जहां WWE के सारे पीपीवी इवेंट जिसमें रैसलमेनिया और समरस्लैम जैसे बड़े इवेंट शामिल हैं।इसके अलावा इस नेटवर्क पर और भी पुराने मैच, स्पेशल इवेंट के कवरेज और भी बहुत कुछ बिना किसी एडिशनल कोस्ट के देखा जा सकता है। WWE के टॉप 4 बड़े पीपीवी को छोड़ दिया जाए, तो फैंस के लिए सभी पे-पर-व्यू को लाइव देखने के लिए अभी WWE नेटवर्क से जुड़ जाना चाहिए और उन्हें इससे अपने पसंदीदा स्टार्स के बारे में ज्यादा जानने का मौका मिलेगा। इस साल समरस्लैम में भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल अपने टाइटल को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे और महल को चैंपियन बनाने का फैसला भी भारतीय मार्किट को देखकर ही किया गया था। प्रेस रिलीज