कई दिनों से हम देख रहे हैं की WWE गोल्डस्ट और आर-ट्रुथ के बीच एक कहानी बनाने की कोशिश कर रही है। पर आजकल ट्रुथ के पार्टनर टायलर ब्रीज़ और गोल्डस्ट के पार्टनर फंडागो हैं। जो कई बार साथ दिखे हैं। इन सब के कई सिंगल्स मुक़ाबले भी हुए हैं। लेकिन इस बार की स्मैकडाउन में हमने देखा की यहाँ इन सबके बीच एक टैग टीम मैच हुआ। इस मैच में ट्रुथ के साथ टायलर ब्रीज और गोल्डस्ट के साथी फंडागो थे। लड़ाई के बीच में हमने देखा की टायलर ब्रीज़ ने अपने साथी ट्रुथ की पिटाई कर दी, और उसके बाद गोल्डस्ट उन्हे बचाने आए तो गोल्डस्ट की पिटाई फंडागो ने की। फिर टायलर ने गोल्डस्ट को पिन करके हराया। लोगों को ये बात समझ नहीं आई और बैकस्टेज टॉम फिलिप्स के साथ फंडागो ने इस बारे में खुलके बातें की। उन्होने उनके और टायलर ब्रीज के बारे में कुछ ऐसी बातें बोली जिससे साफ हो गया की एक टीम बनने वाली है। जब उनसे पूछे गया की उनकी वजह से वो खुद अपना मैच हार गए तो उन्होने कहा,"क्या वो सही में हारे हैं क्या?" इसका मतलब वो टायलर जो उनके साथ खड़े थे उनको कहना चाहते थे की वो अब एक टीम हैं।