WWE ने साल 2018 में होने वाले पे-पर-व्यू इवेंट्स का एलान किया

WWE के साल 2018 के पे पर व्यू की घोषणा हो चुकी है और PWInsider के अनुसार आने वाले साल में हमें स्मैकडाउन की तुलना में रॉ के ज्यादा पीपीवी देखने मिलेंगे। अफवाहें है कि WWE अपने खर्चे कम करने के इरादे से पीपीवी की संख्या कम करने की कोशिश कर रही है। खर्च कम करने के लिए उन्होंने आतिशबाजी करना बंद किया, टॉकिंग स्मैक रद्द किया और कई WWE नेटवर्क प्रोग्राम बंद कर दिए। 2017 के लिए WWE के पास कुल 16 पे पर व्यू थे जिसमें से 14 पे पर व्यू कंपनी ने रॉ और स्मैकडाउन के बीच बराबरी से बांट दिए थे। वहीं 2018 के लिए कुल 14 पीपीवी हैं जिसमें से रॉ के हिस्से 5 तो स्मैकडाउन को 4 PPV मिले हैं।

ये रहा साल 2018 के पीपीवी का शेड्यूल:

रॉयल रम्बल: 28 जनवरी - फिलाडेल्फिया, पेनसिल्वेनिया एलिमिनेशन चैम्बर (रॉ): 25 फरवरी - लास वेगास, नेवादा फास्टलेन (स्मैकडाउन): 11 मार्च - कोलंबस, ओहायो रैसलमेनिया 34: 8 अप्रैल - न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना बैकलैश (रॉ): 6 मई - न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी पेबैक (स्मैकडाउन): 27 मई - बाल्टीमोर, मैरीलैंड मनी इन द बैंक: 17 जून - रोजमैंट, इलिनोइस बैटलग्राउंड (रॉ): 15 जुलाई - पिट्सबर्ग, पेनसिल्वेनिया समरस्लैम: 19 अगस्त - ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क एक्सट्रीम रूल्स (रॉ): 16 सितंबर - सैन एंटोनियो, टेक्सास हैल इन ए सैल (स्मैकडाउन): 30 सितंबर - नैशविले, टैनेसी टेबल्स, चौर एंड लैडर्स (रॉ): 21 अक्टूबर - बोस्टन, मैसाचुसेट्स सर्वाइवर सीरीज: 18 नवंबर - लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया क्लैश ऑफ चैंपियंस (स्मैकडाउन): 16 दिसंबर - सैन होज़े, कैलिफ़ोर्निया

2018 के लिए सबसे बड़ा बदलाव है मनी इन द बैंक पीपीवी को लेकर। इसे किसी एक ब्रैंड को देने की जगह ड्यूल ब्रैंड बना दिया गया है। रॉ ब्रैंड को एलिमिनेशन चैम्बर, बैकलैश और बैटल ग्राउंड मिला है तो वहीं रॉ के हाथ फास्टलेन और पेबैक आया है। एक्सट्रीम रूल्स रॉ के पास ही रहेगा, बस इसके आयोजन के समय मे थोड़ा बदलाव किया गया है। मई में होने वाले पेबैक के बाद स्मैकडाउन के पास हैल इन ए सैल पीपीवी तक कोई भी ब्रैंड एक्सक्लूसिव पीपीवी नहीं रहेगा। हालांकि ये शेड्यूल अभी घोषित किया गया है लेकिन भविष्य में इसमें बदलाव भी देखा जा सकता है। हो सकता है स्मैकडाउन को भी ब्रैंड एक्सक्लूसिव पीपीवी मिल जाये। वहीं इन पीपीवी के नाम भी बदले जा सकते हैं जैसे जुलाई में दर्शक बैड ब्लड का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन उन्हें द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर देखने मिला। जिस तरह से पीपीवी में ज्यादा ध्यान रॉ की ओर दिया गया है इससे साफ है कि आने वाले समय मे स्मैकडाउन लाइव की रेटिंग पर बड़ा असर पड़ेगा। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी