बाल्टिमोर में WWE सुपरस्टार्स के बीच लोकप्रिय जिमीज़ फेमस सीफ़ूड ने एक सोशल मीडिया कैंपेन चलाया, जिसमें उनके रोमन रेन्स के ट्वीट को मिलने वाले हर लाइक पर $1 डॉलर 'मेक ए विश फाउंडेशन' को दान के रूप में दिया जाएगा। इस कैंपेन के ज़रिए 24 घंटों में कुल 12,200 डॉलर्स इक्कठा किये गए।
मेक ए विश फाउंडेशन के मकसद है, स्वास्थ समस्याओं से संघर्ष करते बच्चों की इच्छाएं पूरी करना। यूनाइटेड स्टेट्स के अलावा ये फाउंडेशन दुनिया के अन्य 45 देशों में सक्रिय है और इसे कुल 38 ऑफिस भी हैं। जॉन सीना के नाम इस फाउंडेशन के तहत सबसे ज्यादा विश पूरी करने का रिकॉर्ड है, तो वहीं कंपनी रोमन रेन्स को सीना 2.0 के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही है। इस वजह से रेन्स को कई कैंपेन और चैरिटी का चेहरा बनाया गया है। ब्रुकलिन में मंडे नाइट रॉ के समय रोमन रेन्स ने एडम से मिलकर उनकी विश पूरी की। बिग डॉग ने उसे री-ट्वीट किया जिसके बाद $3500 की राशि जमा की जा सकी। रोमन रेन्स के इस काम की काफी सराहना की गयी और इससे दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता दिखकर सामने आई। समरस्लैम पर पिन फॉल खाने के बाद रोमन रेन्स ख़िताबी दौड़ से बाहर हो जाएंगे। इसके बाद वो मिज़ से इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे और रैसलमेनिया 34 तक ट्रिपल क्राउन चैंपियन बन जाएंगे। जहां उनकी भिड़ंत ब्रॉक लैसनर से होगी। WWE सुपरस्टार्स में ये काबिलियत है कि वो दूसरों की ज़िंदगी पर सकारात्मक असर छोड़ सकते हैं, खासकर के बच्चों की ज़िंदगी पर। इसलिए इस स्टार्स का इस्तेमाल बच्चों की ज़िंदगी और बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। लेखक: अनिरुद्ध बालासुब्रमण्यम, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी