WrestleMania में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ना मेरा सपना है: एडम कोल

हाल ही में हुए UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट में NXT नॉर्थ अमेरिका चैंपियन एडम कोल ने WFF के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। कोल ने NXT डैब्यू को लेकर तनाव, मेन रोस्टर में उनके ड्रीम प्रतिद्वंदी और अनडिस्प्यूटेड एरा के बारे में बात की।

इस साल NXT टेकओवर: न्यू ओरलिंस में WWE NXT ने अपना पहला नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन घोषित किया। इसके लिए छह सुपरस्टार्स EC3, रिकोशो, द वैल्वेटीन ड्रीम, किलियन डेन, लार्स सुलिवन और विजेता एडम कोल के बीच सिक्स वे लैडर मैच का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले के अंत मे अनडिस्प्यूटेड एरा के लीडर एडम कोल की जीत हुई और वो पहले NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने।

WFF से बात करते हुए एडम कोल ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अहम जानकारी दी।

टेकओवर: ब्रुकलिन III में NXT डैब्यू को लेकर उनकी राय

एडम कोल ने कहा कि भले ही वो दस साल से इंडि सर्किट में रैसलिंग कर रहे हों लेकिन लेकिन अपने NXT डैब्यू को लेकर वो बेहद उत्साहित थे क्योंकि ये एकदम अलग था।

"बहुत बैचैन था। मैं सोच रहा था कि मेरा NXT डैब्यू होने वाला है लेकिन मेरा दिमाग कह रहा था कि मैं एक कामयाब इंडिपेंडेंट रैसलर हूँ और दुनिया भर में काम कर चुका हूँ। मेरी एंट्री पर दर्शक प्रतिक्रिया ज़रूर देंगे। और फिर जब मेरी एंट्री हुई तो दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। मैं अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकता, लेकिन वो रात मेरे ज़िंदगी की सबसे खास रात थी।"

उनके रैसलमेनिया ड्रीम विरोधी

एडम कोल ने रैसलिंग दुनिया के बड़ी नामी प्रोमोशन्स के साथ काम किया है। रिंग ऑफ ऑनर और इंडिपेंडेंट सर्किट में उन्होंने फिन बैलर, केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। स्टाइल्स ही कोल के रैसलमेनिया ड्रीम प्रतिद्वंदी हैं।

"यहां मैं एजे स्टाइल्स को चुनूँगा क्योंकि मैं इसके पहले दो बार उनसे भिड़ चुका हूँ और दोनों दफा मेरी हार हुई। वहीं एजे स्टाइल्स सबसे अच्छे प्रो रैसलर हैं, जिनसे मेरा अबतक सामना हुआ है। उनकी रैसलिंग काबिलियत कमाल की है और रैसलमेनिया के मंच पर उनके सामने खड़ा होना गौरव की बात होगी।"

मेन रोस्टर में अनडिस्प्यूटेड एरा के साथ काम करना

पिछले कुछ महीनों से द अनडिस्प्यूटेड एरा का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है। जहां इस फैक्शन मे एडम कोल नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं तो वहीं काइल ओ'रिली और स्ट्रॉन्ग के पास NXT टैग टीम खिताब है। कोल के अनुसार हर NXT स्टार का सपना होता है कि वो मेन रोस्टर में रॉ या स्मैकडाउन का हिस्सा बने। लेकिन कोल ने इस बात को साफ किया कि वो अपने साथियों के साथ अभी NXT में रहना चाहते हैं।

"मैं अभी जहां हूँ, खुश हूँ। हर कोई कभी न कभी NXT या स्मैकडाउन में जाने का सपना देखता है। वही सबका मुख्य उद्देश्य होता है लेकिन इस समय मैं NXT में रहना चाहता हूँ। अगर मेरे पास NXT में रहकर काम करने या फिर सब चीज़ छोड़कर स्मैकडाउन या रॉ में जाने का विकल्प दिया जाता तो मैं NXT में रहता। ये ग्रुप जो काम कर रहा है वो शानदार है और मैं इसके साथ जुड़े रहना चाहता हूँ। पहला नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनकर मुझे गर्व है और मैं इसके साथ जुड़े रहना चाहता हूँ।"

इवॉल्व 107 में एडम कोल अपना NXT नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप वॉल्टर के खिलाफ डिफेंड करेंगे लेकिन हम उनके NXT टेकओवर: ब्रुकलिन तक एक्शन में रहने की उम्मीद कर सकते हैं।

लेखक: सौमिक दत्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी