स्मैकडाउन लाइव के आने वाले पीपीवी, क्लैश ऑफ चैंपियंस के पहले एजे स्टाइल्स ने सोशल मीडिया के सहारे अपने मैच की सुर्खियां बनाने की कोशिश की। इसमें जिंदर महल के साथ उनकी जुबानी जंग शुरू हो गयी। जिंदर महल भी पीछे नहीं रहें और उन्होंने ने भी एजे स्टाइल्स को जवाब दे दिया।
He gets one more opportunity to see the #WWEChampionship up close... #WWEClash https://t.co/TYukrhOBAX
— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) December 9, 2017
(जिंदर महल को एक बार फिर पास से टाइटल देखने का मौका मिल गया)
One opportunity is all I need ... Enjoy your last week with what is mine. #wweclash
— The Maharaja (@JinderMahal) December 11, 2017
(बतौर चैंपियन अपना आखिरी हफ्ता मजे से इंजॉय कर लो)
सर्वाइवर सीरीज के पहले एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर उनसे WWE चैंपियनशिप जीती थी जिसके बाद सर्वाइवर सीरीज पर उनकी भिड़ंत ब्रॉक लैसनर से हुई। सर्वाइवर सीरीज के बाद अब स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच फिउड जारी है।
इसी महीने स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी पर एजे स्टाइल्स, "मॉडर्न डे महाराजा" जिंदर महल के खिलाफ अपना ख़िताब डिफेंन्द करने उतरेंगे। इसलिए मैच के पहले दोनों स्टार्स के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है।
WWE के कल होने वाले एपिसोड में दोनों स्टार्स रिंग में आमने-सामने दिखाई देंगे। इसी का उल्लेख करते हुए एजे स्टाईल्स ने कहा कि ये आखिरी मौका है जब जिंदर महल WWE चैंपियनशिप के इतने नज़दीक होंगे।
वहीं जवाब देते हुए जिंदर महल ने स्टाईल्स से कहा कि ये उनका ख़िताब के साथ आखिरी हफ्ता होगा क्योंकि पीपीवी पर महाराजा उसे जीत लेंगे।
स्मैकडाउन लाइव का अगला एपिसोड ऑहियो, सिनसिनाटी शहर के US बैंक एरीना से आयोजित होगा। जहां एजे स्टाईल्स और जिंदर महल आमने-सामने होंगे।
क्लैश ऑफ चैंपियंस पर स्टाईल्स और महल के बीच होने वाला ख़िताबी मैच खास रहने वाला है। वहां कुछ भी होना संभव है। WWE जिंदर महल में काफी भरोसा करती है और इसलिए उनके चैंपियन बनने की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। दोनों के बीच होने वाली भिड़ंत दिलचस्प होगी।
लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
