ट्विटर पर हाल में एक महिला ने अपने बेटे ‘कीटन’ का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि स्कूल में उन्हें काफी परेशान किया जा रहा है। वो वीडियों बहुत वायरल हो रहा है, जिसके फिलहाल 21 मिलियन व्यू आ चुके हैं। उस वीडियो पर कई लोगों ने जवाब दिया है और कीटन को प्रोत्साहन और भरोसा दिलाया कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।
This is Keaton Jones, he lives in Knoxville and he has a little something to say about bullying.pic.twitter.com/coyQxFp33V
— Everything TN (@Everything_TN) December 9, 2017
एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस और कार्मेला जैसे कई WWE सुपरस्टार्स ने उस वीडियो को देखा और कमेंट कर कीटन को प्रोत्साहित किया है।
Just saw this. The world is broken and everyone needs to work to try and fix it. A good first step would be to listen to Keaton’s message and start by being nicer to each other in every day life. Lots of small steps can make a big difference. Stay strong, Keaton. https://t.co/ivB9yEn75j — Kevin Owens (@FightOwensFight) December 10, 2017
It appears to me that you go to school with a lot of insecure students. When they look into the mirror, they don’t like what they see. That’s why they choose you to pick on. Stay strong and know that you have friends that have your back, like me. Stay phenomenal kiddo. https://t.co/cNiaEjbY8b — AJStyles.Org (@AJStylesOrg) December 10, 2017
बुलिंग एक गंभीर मुद्दा है, जिसमें कई बच्चों और यहां तक की बड़ों को भी रोज़ाना सहना पड़ता है। एजे स्टाइल्स और काफी स्टार्स को WWE’s में ‘बी ए स्टार’ रहने के बावजूद भी काफी धमकियां मिलती हैं। WWE के स्टार्स ने ट्विटर पर कीटन को भरोसा दिलाया और कहा कि ये लाइफ का एक पहलू है, तुम्हें हमेशा स्ट्रॉन्ग रहना पड़ेगा।
Very hard to watch this, Keaton you are a strong person for speaking up. Bullying is NOT ok. Stay strong buddy & I promise, it does get better ❤️ https://t.co/vy1YZHtgaM — Billie Kay (@BillieKayWWE) December 11, 2017
You got a friend in me buddy. I might have to make a trip to Knoxville and talk to those assclowns ...... https://t.co/HwuybRvMix — Chris Jericho (@IAmJericho) December 11, 2017
Can I come with you, Chris? I’d love to give #KeatonJones a hug and personally thank him for his bravery. And for being the strength and voice for many of us. You are a hero, Keaton. Those bullies are nothing. https://t.co/BYoYFaqAPD — Bayley (@itsBayleyWWE) December 11, 2017
Bullying HAS to stop! We must educate our kids to be kind, compassionate & loving! You’re a strong boy, Keaton & an inspiration ? https://t.co/EztNNWG3VU — Peyton Royce (@WWEPeytonRoyce) December 11, 2017
एजे स्टाइल्स ने कीटन को ट्विटर पर समझाया और कहा कि उसकी बुलfज़ इनसिक्योर थी और जब वो खुद को देखता होगा वो अपने आपको भी पसंद नहीं करता होगा। उन्होंने कीटन को सलाह दी को वो स्ट्रॉन्ग रहे और उनके साथ ‘द फिनोमिनल वन’ मतलब एजे जैसे दोस्त हैं। केविन ओवंस, नाया जैक्स, बेली, पेटन रॉयस, एलिस्टर ब्लैक, कार्मेला, क्रिस जेरिको और पेज जैसे कई WWE और NXT के स्टार्स ने ट्विटर पर बुलग के खिलाफ कई चीजें बोलीं। दरअसल कीटन की वीडियो को पूरे वर्ल्ड में कई लोगों ने देख काफी सपोर्ट किया है। खासकर की WWE स्टार्स ने भी, हालांकि अब कीटन को परेशान करने वाला भी अब 10 बार उन्हें कुछ कहने से सोचेगा। लेखक- अनिर्बन बेनर्जी, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया